कमाल आर. खान यानी केआरके अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट से अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं। पिछले दिनों एक कथित विवादित ट्वीट के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब केआरके ने हाल ही में आई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है।

केआरके ने क्या लिखा?

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘थिएटर खाली हैं लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनेस कर रही है। क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं। और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं देख सकते।’

कमाल आर. खान के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अतुल नाम के यूजर ने लिखा ‘आप 2D में देखने गए थे क्या? यह फिल्म 3D में देखना है।’ सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और दुख की बात यह है कि करण जौहर ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है और वो इसका दूसका पार्ट भी लेकर आएंगे। क्योंकि अगर दूसरा पार्ट नहीं बना तो लोग सोचेंगे कि फिल्म फ्लॉप है। चाहे करण जौहर कितने ही नुकसान में जाएं, मजबूरी है अब दूसरा पार्ट बनाना।’

आशू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केआरके आपको दोबारा देखकर अच्छा लगा।’ ओमकार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पता नहीं आप किस थिएटर में गए थे। मैं जिसमें गया था वो0 वास्तव में हाउस फुल था। मुझे लगता है कि आप जुपिटर पर एक थिएटर गए थे। यहां तो कोई आपको एंट्री नहीं देगा।’

आरएसएस ज्वाइन करेंगे केआरके

हाल ही में केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की सोच रहा हूं। क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है।’ इसी के साथ केआरके ने आरएसएस संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को टैग करते हुए लिखा था कि ‘आदरणीय डॉक्टर मोहन भागवत जी, मैं आरएसएस ज्वाइन करने के लिए तैयार हूं। यदि आरएसएस को मेरी जरूरत है।’ कमाल ने अपने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया था।

इससे पहले रिहा होने के बाद केआरके ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान नहीं है।