कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते हैं।

हालांकि उन्हें अपने ट्वीट के कारण कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि कमाल खान को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं केआरके ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे तो केआरके अक्सर ही करण जौहर और उनकी फिल्मों पर निशाना साधते नजर आते हैं।

वह करण जौहर पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन फिलहाल कमाल खान ने ट्वीट करते हुए करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की तारीफ की है। केआरके के मुताबिक करण जौहर की यह फिल्म हिट साबित होगी।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि अलग- अलग देशों के सेंसर बोर्ड के ऑफिस में कई लोग फिल्म देख चुके हैं उनके मुताबिक फिल्म फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। केआरके ने लिखा कि ‘फिल्म “रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी” को कई लोगों ने लंदन, सिंगापुर, मॉरीशस आदि में सेंसर बोर्ड कार्यालयों में देखा गया है और उनके अनुसार यह मनोरंजन से भरपूर एक शानदार फिल्म है, और यह निश्चित रूप से हिट होने वाली है।’ वहीं केआरके ने बीते दिन सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 को वाहियात बताया था।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है करण जौहर से पेमेंट मिल गया। तभी फिल्म का प्रमोशन स्टार्ट कर दिया है। लगता है भारी रकम मिली है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कार्तिक और करण से लगातार पेमेंट मिल रही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘रणवीर सिंह से मिले हैं पैसे या करण जौहर से?’

कब रिलीज हो रही है फिल्म

आलिया और रणवीर की फैमिली ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। मूवी का निर्देशन करण जौहर ने किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की भी अहम भूमिका है।