कमाल आर खान (Kamal Rshid Khan) उर्फ केआरके (KRK) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। कमाल आर खान (Kamal Rshid Khan) फिल्मों का सेल्फ रिव्यू तो करते ही हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) सितारों और उनकी फिल्मों पर तो तंज कसते ही हैं इसी के साथ वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
वह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने ट्वीट के कारण कई बार उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। अब एक फिर कमाल आर. खान का ट्वीट चर्चा में है, जिसमें वह पीएम मोदी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
केआरके ने ट्वीट में क्या कहा
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी (PM Modi) जी लगभग पिछले 30 वर्षों से गुजरात (Gujrat) पर शासन कर रहे हैं और गुजरात को ₹4.2 लाख करोड़ का ऋण चुकाना है। तो अगर मोदी जी गुजरात में आमदनी अठन्नी, ख़र्चा रुपया नहीं करते, तो आज इतना भारी भरकम कर्ज़ा नहीं होता। अगर वह ऐसा कर रहे हैं तो दूसरों को ऐसा करने से कैसे रोक सकते हैं?
कमाल खान के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आसिफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या आपने हमेशा के लिए भारत छोड़ दिया और ब्रिटेन में शिफ्ट हो गए जैसा कि आप पहले अपने ट्वीट्स में बताया था।’ सागर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कर्ज तो हर राज्य पे है और उसके कई कारण हैं, लेकिन ये अर्थशास्त्र की बात है। आप के समझ में नहीं आएंगी।’
सनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये लोन है अगेंस्ट इनवेस्टमेंट। कोई लॉस या डूबा हुआ पैसा नहीं है। पढ़े लिखे होते तो समझ पाते।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अपने देश में आ कर बात किजिए।’ अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब आप पॉलिटिक्स क्रिटिक भी बन गए।’ बता दें कि वही ये पहली बार नहीं हैं जब केआरके इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं। बल्कि इससे पहले भी KRK ने इस तरह के विवादित ट्वीट्स किए हैं जिसके लिए उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ी थी।