माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में कैमरे के सामने अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड से दो दिन पहले ही पुलिस एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद मारा गया था।

अतीक की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद यूपी का सियासी माहौल गर्माया हुआ है। विपक्षी नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। अब यूपी में दंगे नहीं होते और न ही कर्फ्यू लगाने की नौबत आती है।

इसी के साथ उन्होंने कहा है कि अब किसी को भी कोई भी माफिया फोन करके धमकी नहीं दे सकता है। योगी आदित्यानाथ के इस बयान के बाद एक बाद फिर सियासत शुरू हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर यूपी सीएम पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सड़कों पर रोजाना हत्याएं हो रही हैं। सीएम को बोलने से पहले सोचना चाहिए।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसी क्रम में केआरके ने अपने नए ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सीएम साहब कहते हैं कि उनके प्रदेश में गुंडों का नामो निशान नहीं बचा! जबकि रोज़ाना सड़कों पर हत्या हो रही है! बलात्कार तो आम बात है! गुंडे ग़रीबों के घर जला रहे हैं! बोलने से पहले कुछ तो सोचना चाहिये!’

वहीं केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘पुलिस हिरासत के दौरान अतीक अहमद की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए यूपी सरकार और पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मामले की सुनवाई करेगा। मुझे फैसला सुनना अच्छा लगेगा। वह फैसला तय करेगा कि सुप्रीम कोर्ट किसी को पुलिस से बचा सकती है या नहीं।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह उतना ही झूठ है जितना कि मोदीजी ने नोटबंदी के समय कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा।’ संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ज्ञान कौन दे रहा है देखो तो..खुद से खुद का ट्विटर नहीं संभल रहा है और ये एक स्टेट के सीएम को सलाह दे रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सीएम का नाम तो बताओ।’ कपिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जितना तुम अतीक अहमद पर बिलबिला रहे हो। इसका आधा भी नही बोला होगा जब विकास दुबे मरा था।’