शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘पठान’ को रिजील हुए 13 दिन हो गए हैं और अभी भी इसको लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। तमाम सेलेब्स भी फिल्म जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 850 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamal R.Khan) ने बॉलीवुड बायकॉट गैंग पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भक्तों अब रोने से कुछ नहीं होगा। जो होना था वह तो हो गया।
केआरके ने ट्वीट कर किया लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेचारे भक्तों का अपना अलग ही दुख है! वो इस बात को मानने को ही तैयार नहीं कि पठान ब्लॉकबस्टर हो गई है। प्यारे भक्तों अब रोने से कुछ नहीं हो सकता। जो होना था वो हो गया। अब थोड़ा इंतजार करो। फिल्म जवान का विरोध भी इसी तरह करना और फिर रोना। इसी के साथ केआरके ने एक ट्वीट किया।’
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘एक फिल्म पठान हिट क्या हो गई की हर बॉलीवुड वाला लुक्खा खुद को जीनियस मान रहा है। फरवरी के अंत तक ही क्लियर हो पाएगा कि आप सब कितने बड़े जीनियस हैं।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केआरके भाई आप अपनी देशद्रोही फिर से रिलीज कर करवाओ। देखना ये भी पठान की तरह ब्लॉकबस्टर होगी। क्योंकि आजकल कुछ भी हिट हो सकता है।’
एक यूजर ने लिखा कि रिलीज होने के पहले जो आप कर रहे थे फिल्म का नाम बदलवाना चाहते थे उस पर आप क्यूं कुछ नहीं बोलते?’आकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबसे ज्यादा फिल्म का विरोध तो आपने ही किया था।’ बता दें कि फिल्म ने भारत में अब तक 439.4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।