बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का प्रीव्यू वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है,और अब किंग खान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद उर्फ केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर शाहरुख खान की फिल्म जवान भी हिट हो जाती है, तो शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’,सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ और ‘पठान’ राजनीति के कारण हिट हो गई। जबकि फिल्म जवान को योग्यता के आधार पर बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना होगा। अगर जवान हिट होती है तो शाहरुख खान बॉलीवुड के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमाल खान के ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘जवान को तो चलना ही है। कारण चाहें जो भी हो। जवान पठान को भी पीछे छोड़ देगी।’

महेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एटली के डायरेक्शन में बनी है तो जवान का हिट होना तो लाजमी है। एटली कभी भी पब्लिक को निराश नहीं करते।’ शोभित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शाहरुख खान पहले से सुपरस्टा है। उनके लिए फिल्म का हिट और फ्लॉप होना मायने नहीं रखता। ‘

कब रिलीज हो रही है जवान

शाहरुख खान की जवान की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, ऋद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘जवान’ के बाद राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आएंगे।