बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ के लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 ही दिन हुए हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन पार कर लिया है।
जवान के बाद शाहरुख खान की इसी साल एक और फिल्म बड़ी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने के लिए तैयार है। जिस तरह से किंग खान की ‘पठान’ और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
उसे देखते हुए क्रिटिक्स को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से भी काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ‘डंकी’ को लेकर भविष्यवाणी की है।
कमाल राशिद खान ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुझे लगता है कि फिल्म डंकी इंडिया में ही 700-800 करोड़ का बिजनेस करेगी। तो शाहरुख खान को एडवांस में बधाई।’ केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आपकी भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सत्य होती है।’ एक ने लिखा कि ‘टाईगर-3 को रिलीज होने दो फिल्म सिर्फ भारत में ही 2000 करोड़ का कलेक्शन करेगी। वर्ल्डवाइड की तो तुम बात ही छोड़ दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘जवान को कमाई करने दो डंकी में अभी वक्त है।’
एक यूजर ने केआरके की खिचाई करते हुए लिखा कि ‘अपना केआरके तो बड़ा हो गया है कितनी समझदारी की बातें करने लगा है।’ एक यूजर ने लिखा ‘जो केआरके को भी सुधार दे वो हैं एसआरके।’ बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘जवान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पांच दिनों में 316.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा संजय दत्त और दीपिका पादुकोण भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।