बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान सुर्खिओं में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। केआरके फिल्मी जगत के सितारों पर भी निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते नजर आते हैं।
केआरके को अपने बयानों के कारण कई वार विवादों का सामना भी करना पड़ता है। वह अपने ट्वीट्स के कारण जेल भी जा चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर एक अभिनेता को निशाना बनाया है। इस बार उनका निशाना शाहरुख खान बने हैं। केआरके ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर ट्वीट किए हैं और चैलेंज किया है कि वह उनकी फिल्म को फ्लॉप करवा देंगे।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘मैं डॉ केआरके आज शपथ लेता हूँ, कि मैं फिल्म “जवान” को सुपर फ्लॉप कराकर ही दम लूंगा! और अगर मैं इस फिल्म को फ्लॉप कराने में नाकामयाब रहा, तो मैं हमेशा के लिए लंदन में बस जाऊंगा! ऑल द बेस्ट टू एसआरके।’
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘मैं 100% विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शाहरुख खान ने लाखों लोगों को निराश किया है, जो शाहरुख खान का समर्थन करने और बॉयकॉट गैंग को हराने के लिए सिनेमाघरों में पठान देखने गए थे। अब हम सब जवान का इंतजार करेंगे और उसे जवाब देंगे। पीपीएल उसे दिखाएगा कि वह जनता से है। जनता उससे नहीं है।’
रिवील की फिल्म की कहानी
वहीं केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘कल मैं दुनिया को फिल्म जवान की पूरी कहानी सुनाने के लिए एक वीडियो जारी करूंगा। शाहरुख खान और दीपिका SRK (दूसरी भूमिका) के माता-पिता हैं! बेटा SRK जेल में है और (फिल्म हैप्पी न्यू ईयर) जैसा ग्रुप बनाता है! कृपया याद रखें! मैंने उनकी फिल्म #JHMS की कहानी का खुलासा किया और परिणाम आप सभी जानते हैं।’
केआरके यही नहीं रुके उन्होंने अपने अगल ट्वीट में लिखा कि ‘आज मैं यह कहता हूं शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान ब्लॉकडस्टर साबित होगी। जनता किसी भी कीमत पर उस फिल्म को देखने नहीं जाएगी। क्योंकि #TheBrandKRK ऐसा कहता है।’
केआरके को मिला लीगल नोटिस
हाल ही में केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सुबह-सुबह शाहरुख के साथ Red Chilies Ent ने जवान की कहानी के बारे में मैंने जो ट्वीट किए थे उन्होंने हटाने के लिए मुझे कानूनी नोटिस भेजा है। जिसे मैं स्वीकार नहीं करता। इसके बजाय मैं आज पूरी कहानी के साथ एक वीडियो जारी करूंगा। मैं किसी भी कीमत पर इस फिल्म को फ्लॉप करने के लिए 100% प्रतिबद्ध हूं। मैं जेल जाने को भी तैयार हूं।’