भारतीय महिला और पुरुष पहलवान एक बार फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना (Wrestler Protest) देने पहुंच गए हैं। इस बार जब तक बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्यवाई नहीं होती, तब तक पहलवानों ने धरना जारी रखने की बात कही है। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जिन रेसलरों ने मोर्चा खोला है।

उनमें ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, और विनेश फोगाट प्रमुख हैं। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बीच इन 8 रेसलरों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग है। इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग रेसलर्स के सपोर्ट में उतरे हैं।

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि क्या हम अपनी बेटी और बहनों को भी इंसाफ़ नहीं दे सकते। राम ने भी रावण का वध महिला के सम्मान के लिए ही किया था। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

धरने पर बैठे रेसलर्स के सपोर्ट में उतरे केआरके

कमाल राशिद खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसी क्रम में केआरके ने धरने पर बैठे रेसलर्स का सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ये बात बहुत दुःख देने वाली है! सियासत को एक तरफ रख दीजिये! क्या हम अपनी बेटी और बहनों को भी इंसाफ नहीं दे सकते! ये अहंकार ठीक नहीं! राम ने रावण का वध एक महिला की इज्जत के लिए ही किया था! कहीं ये अहंकार रावण की तरह आपको भी ना ले डूबे!’ केआरके के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी लोग रेसलर्स के सपोर्ट में उतर आए हैं, और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। विनय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये इनका आपसी मामला है इसे आपलोग राजनैतिक न बनाए। फोकट बहन और बजरंग पिछली बार बोल चुकी है की मोदी जी पर भरोसा है लोग दूर रहे।’ निखिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे ये सब बीजेपी के सपोर्टर हैं।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘एक बेटी की सगी बहन (बबीता फोगट) उसी पार्टी में है जिस पार्टी के सांसद ने उनका शोषण किया है। जब वो पार्टी नहीं छोड़ रही या एक शब्द भी नहीं बोल रही तो हम किसी आवाज उठा सकते हैं।’