शाहरुख खान की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो है।

फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने निर्देशन एटली ने किया है। सिनेमाघरों में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच कमाल राशिद खान ने जवान को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिल्म जवान सिस्टम और भ्रष्टाचार पर सीधा हमला है। शाहरुख खान ने दोनों भूमिकाओं को निभाने के लिए शानदार अभिनय किया है। दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। संजय दत्त बहुत बड़ा सरप्राइज हैं। विजय सेतुपति प्रभावशाली खलनायक हैं। जवान फुल ऑन मसाला एक बार जरूर देखें।”

सारा तेंदुलकर ने कही यह बात

सारा तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये वक्त जवान का है। मेरे फेवरेट शाहरुख खान। पूरी टीम को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के लिए बधाइयां। इस मूवी को अपने परिवार के साथ देखने के लिए उत्साहित हूं।’

इलियाना डिक्रूज ने भी किया कमेंट

वहीं इलियाना ने पोस्ट किया कि ‘जवान के साथ आज जश्न होगा। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान। फिल्म की टीम को ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए सभी जगहों से बधाई। इस मूवी को पूरे परिवार के साथ देखने के लिए उत्साहित हूं।’

जवान के दमदार डायलॉग्स

अब अगर बात जवान फिल्मएक बहुत महत्वपूर्ण संदेश देती है। फिल्म कॉरपोरेट कर्जमाफी और किसानों की आत्महत्या जैसे कई गंभीर मुद्दों पर सवाल उठाती है। इसका डायलॉग- “किसान की आत्महत्या पर 2 साल रुपये देती है ये सरकार, इसलिए उसने अपनी जान लेली।” इसके अलावा और भी कई दमदार डायलॉग्स है फिल्म में जिनकी चर्चा हो रही है। बता दें कि जवान तकरीबन 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।