बॉलीवुड के किंग खान अपनी अपकिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पठान की शानदार सफलता के बाद एक्टर के फैंस बेसब्री से फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने जवान का दमदार प्रीव्यू रिलीज किया है।
अब प्रीव्यू वीडियो को देखने के बाद हर कोई शाहरुख खान की फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही छा गया है। इसी बीच बॉलीवुड के एक एक्टर ने जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अपना प्रीडिक्शन भी बताया दिया है। यह एक्टर कोई और नहीं फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद उर्फ केआरके हैं, तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या कहता है केआरके का प्रीडिक्शन।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी फिल्मों को लेकर अक्सर अपनी राय देते रहते हैं। केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जवान का प्रीव्यू देखने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अपना अनुमान लगाया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जवान का ट्रेलर देखा! ये ट्रेलर इस बात का सबूत है कि फिल्म जवान काफी बड़ी और 100 फीसदी साउथ स्टाइल से भरपूर होने वाली है। फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा वीएफएक्स होगा। इसलिए शाहरुख खान 30 साल के लड़के लग रहे है। निर्देशक एटली ने साउथ की तरह एक मसाला फिल्म बनाई है। फिल्म को 50 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर यूजर्स केआरके के ट्वीट पर और शाहरुख खान की फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन देते नजर देते नजर आ रहे हैं। लक्ष्मण नाम के यूजर ने लिखा कि “एक सुपर ग्रैंड मेकिंग और विजुअल्स…कट्स और एक्शन सीन सुपर स्टाइलिश दिख रहे है…अनिरुद्ध का बीजीएम फायर है…शाहरुख खान के लिए एक और 1000 करोड़ लोड हो रहा है…एटली का संभव आ रहा है।” एक यूजर ने लिखा कि “पिछले 5-6 सालों में ‘पठान’ से बेहतर बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है.. लेकिन अब मुझे यह मानना होगा कि जवान प्रीव्यू ने पठान ट्रेलर को 10 गुना पीछे छोड़ दिया है। 10/10 ट्रेलर है।” एक यूजर ने लिखा कि “मेरे लिए जवान का प्रीव्यू अब तक के देखे गए सभी टीजर से बेहतरीन है। टीजर की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।”
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, इनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।