सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। केआरके कोई ना कोई पोस्ट एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने मनोज बाजपेयी को गालियां दी है, जिसके बाद एक्टर हेडलाइन्स में आ गए हैं। उन्होंने खुद को मनोज बाजपेयी का ‘बाप’ बताया है। केआरके ने अपनी पोस्ट में कोर्ट का एक नोटिस भी शेयर किया है।

दरअसल, ये मामला 2021 का है। उस समय केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर कई ट्वीट किए थे, जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। केआरके ने मनोज को उस समय गंजेड़ी और चरसी बताया था। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा था तो उन्होंने मनोज की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को भी क्रिटिसाइज किया था। वहीं, एक्टर ने केआरके के खिलाफ इसे लेकर इंदौर कोर्ट में क्रिमिनल डिफेमेशन केस दर्ज करया था। फिर मार्च 2023 में कोर्ट की ओर से उन्हें अरेस्ट करने के लिए वारंट भी जारी किया था।

KRK Post

कोर्ट का नोटिस शेयर कर दी गालियां

अब एक बार फिर से केआरके ने मनोज बाजपेयी को गालियां दी और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। केआरके की ओर से एक्स पोस्ट पर कोर्ट के नोटिस की कॉपी शेयर की है। इस नोटिस के मुताबिक एक्टर को कोर्ट की ओर से 24 जुलाई को मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए समन भेजा गया था।

KRK Post

केआरके द्वारा मनोज के लिए लिखी गई पोस्ट की बात की जाए तो पहले ट्वीट में लिखा, ‘मनोज बाजपेयी मुंबई में रह रहे हैं लेकिन शिकायत इंदौर में जाकर दर्ज कराई है, जो कि कोर्ट में है। ये आदमी मेरे प्रति इतना जुनूनी है कि वो फिर से मेरे खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए इंदौर तक चला गया।’ इसके साथ ही केआरके ने एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्हें भद्दी गालियां दी है और इसमें खुद को एक्टर का बाप बताया है।