बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान देश के अधिकतर विवादित मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। नुपुर शर्मा के बयान के बाद शुरू हुए विवाद पर भी KRK लगातार अपनी राय रख रहे हैं। यूपी में हुए दंगे और पत्थरबाजी के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाये जाने पर अब कमाल आर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। KRK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है।

कमाल आर खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “कोर्ट के आदेश और फैसले के बिना किसी का घर तोड़ना आतंकवाद से कम नहीं है। अगर किसी ने अपराध किया है तो कोर्ट फैसला करे और सजा दे। अपनी गुंडागर्दी बंद करो।” एक और ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि “भाजपा एक साल के अन्दर नूपुर शर्मा के ऊपर लगा बैन हटा लेगी।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट में नहीं जाना पड़ता भाई साहब। स्थानीय निकाय निर्णय ले सकता है।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चलो भाई, अदालतों में हजारों मामले लंबित हैं और अगर अदालत इसे सुलझाती है तो कार्रवाई करने में कम से कम 5 साल लगेंगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फतवा जारी करना भी गुंडागर्दी है। अगर आपको तकलीफ है तो कोर्ट जाओ, जैसे आपने कोर्ट के बारे में राय दी यहां।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘पहले कानून आप जानिए, अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट आदेश की जरूरत नहीं होती। बस हो ये रहा है कि जो गलत काम कर रहे है, उनको ही चिन्हित करके, अगर उन्होंने अतिक्रमण किया है तो उसे तोड़ा जा रहा है।’ ब्रजेंद्र चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर आपका घर सरकारी जमीन पर बना है तो प्रशासन बिना कोर्ट के आदेश के उसे तोड़ सकता है, यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है।’

जनार्दन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप जानते हैं कि ये काम बिना कोर्ट की सहमति के हो रहा है?’ शंभू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई ऐसा कैसे चलेगा, जब गुंडागर्दी बिना किसी को नोटिस के की जाती है, कानून द्वारा सजा भी बिना नोटिस के अपराधियों के लिए होनी चाहिए जो केवल एक यही भाषा समझते हैं।’ मंजू नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने काम से काम रखो, दुबई में शान्ति से रहो। भारत में क्या हो रहा है, इस पर आपकी राय की जरूरत नहीं है।’

बता दें कि 10 मई को उत्तर प्रदेश के कई जिले में जोरदार हंगामा हुआ। पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटनाएं दर्ज की गईं। अब हंगामा करने वालों की पहचान कर उन्हें पुलिस हिरासत में ले रही है और दोषियों के अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है। इसी पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी तुलना आतंकी घटना से कर डाली।