पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सामने आए नतीजे कांग्रेस के लिए बुरी खबर लेकर आए। पहले से ही हाशिए पर चल रही कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की सत्ता को भी खो दिया। ऐसे में अब लोग सवाल उठाने लगे हैं कि क्या राहुल और प्रियंका गांधी, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का आगे भी सामना कर पायेंगे? बॉलीवुड एक्टर ने इस पर अपनी राय देते हुए ट्वीट किया है तो लोग मजे लेने लगे।
कमाल खाल ने किया ट्वीट: बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “राहुल और प्रियंका एक रेड सिग्नल भी नहीं तोड़ सकते हैं, तो आप उनसे योगी और मोदी जैसे लोगों का मुकाबला करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? यह उनके खून में नहीं है, इसलिए वे ऐसा नहीं कर सकते। अगर वे चाहें तो भी नहीं कर सकते हैं।” इसके साथ ही कमाल ने लिखा कि योगी के खिलाफ सिर्फ 138 आपराधिक मामले हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक और ट्वीट करते हुए KRK ने लिखा कि “राहुल और प्रियंका एक प्रतिष्ठित परिवार के अच्छे पढ़े-लिखे बच्चे हैं। मतलब वे मोदी, योगी और अमित शाह जैसे नेताओं को नहीं हरा सकते। उन्हें सिर्फ केजरीवाल ही हरा सकते हैं क्योंकि लोहा ही लोहे को काट सकता है।”
KRK के इस ट्वीट पर अब लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीना शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “आप राहुल और प्रियंका जी से पंगे ले रहे हो, इतने प्यार से उनकी बेइज्जती कर रहे हो।” राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “सिर्फ इसलिए कि उन्होंने पंजाब जीता इसका मतलब यह नहीं है कि वह (केजरीवाल) कभी पीएम बन सकते हैं। उनका नाम कभी मोदी से बड़ा नहीं हो सकता, लिखकर ले लो।”
नरसिंहा नाम के यूजर ने लिखा कि “आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। जहां तक मैं जानता हूं, राहुल ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं।” चिंटू पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि “केजरीवाल भी पढ़े-लिखे हैं। (दोनों भाई-बहनों से ज्यादा)” अनूप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “आप कहना क्या चाहते हो कि केजरीवाल अनपढ़ हैं और एक अच्छी फॅमिली से नहीं आते हैं?”
सनी नाम के यूजर ने लिखा कि “अब आप दिल्ली शिफ्ट हो जाओ क्योंकि बिना टिकट लिए आप तो मानने वाले हो नहीं।” अमय नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत वापस आ जाओ भाई। देश और योगी जी को बहुत जरूरत है आपकी।” ऋचा नाम की यूजर ने लिखा कि “वैसे यूपी में योगी जी जीत गए हैं, वादा याद है ना? सोचा बता दूं।”