बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर सरकार को घेरने वाले ट्वीट करते हैं। कभी भाजपा नेताओं पर तंज तो कभी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हैं। अब KRK ने देश के मुलसमानों के साथ नरसंहार होने की संभावना जताते हुए केजरीवाल से उम्मीद जताई है। KRK के इस बयान पर अब लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘हिट्लर ने 60 लाख यहूदियों को देशद्रोही घोषित करके मार डाला था। हिटलर इतना बड़ा नरसंहार यहूदियों को बिना देशद्रोही घोषित किए हुए नहीं कर सकता था। बस आने वाले वक्त में ऐसा ही कुछ भारत के मुसलमानों के साथ होने की पूरी संभावना है। ऐसे में केजरीवाल ही एक उम्मीद की किरण है।’
अतुल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम तो सुरक्षित हो ना भाई।’ रामकेश मीणा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है ये मुस्लिम लोग बोलते हैं कि हिन्दुस्तान में बहुत डर का माहौल है, तो फिर ये लोग हिन्दुओं की रैलियों पर पत्थरों से हमला किस डर से करते हैं, हाई कोर्ट के स्कूलों में हिजाब पाबंदी के फैसले को मानने से इंकार किस डर के तहत करते हैं।’
कमाल खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा होने से पहले क्यों न सारे मुसलमान दुबई शिफ्ट हो जाएं और कोई देश हो तो सजेस्ट करें।’ रवि सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई आपकी बात को तो मुसलमान भाई भी गंभीरता से नहीं लेते लेकिन अच्छा है, नया मिला है।’ रमन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेटा योगी जी तुम्हरा हाल चाल पूछ रहे थे, कहां हो?’
अंबिका पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम बहुत अच्छा कर रहे हो केआरके भाई, इससे लोगों की आंखे खुलेंगी। जिनको अभी तक सिर्फ शक था वो अब यकीन में बदल जाएगा।’ अहमद शाह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली दंगों में केजरीवाल ने क्या किया। क्या वह बिलकुल ठीक था जैसा उन्होंने दिल्ली दंगों में किया था। अगर सीएम मोदी गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार थे, तो दिल्ली के दंगों के लिए केजरीवाल क्यों जिम्मेदार नहीं है।’
राकेश सोलंकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस ट्वीट के जरिए आप लोगों को भड़कना चाह रहे हैं?’ सूरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारा पढ़ा-लिखा मुस्लिम मुर्तजा हिन्दू मंदिर में आतंकी हमला करता है और तुम कहते हो भारत में मुस्लिम असुरक्षित हैं।’