अग्निपथ योजना का विरोध करने युवाओं ने ट्रेनों में आग लगा दी, बसें फूंक दी। ख़बरों की मानें तो इस हिंसा में करीब 60 ट्रेनों को नुकसान पहुंचा है और करीब 700 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान है। इसी पर बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान ने तंज कसते हुए पूछा है कि बुलडोजर कब चलेगा?
सीएम योगी को टैग कर पूछा सवाल: कमाल आर खान ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि ‘मुझे उम्मीद है कि यूपी, बिहार, हरियाणा पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और इनसे हुए नुकसान की भरपाई करेगी। आशा है कि बुलडोजर इन अपराधियों के घरों पर भी चलेगा और पुलिस उनके पोस्टर भी जारी करेगी।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रईस मोहम्मद ने लिखा कि ‘सॉरी सर, अब बुलडोजर में तेल नहीं है।’ मनीष भंडारी ने लिखा कि ‘बुलडोजर पेशेवर दंगाइयों के लिए रखा गया है, जो सड़कों पर हंगामा करने के लिए बहाने की तलाश करते हैं। उनमें से ज्यादातर लोगों को मुद्दे के बारे में जानकारी भी नहीं होती।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बुलडोजर उनके लिए है जो बोलते हैं कि किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है।’
एहसान शेख ने लिखा कि ‘ये सारे एक्शन अब तक ले लिए गये होते, अगर इनके सर पर नमाज की टोपी होती क्योंकि हमारे देश के जो प्रधानमंत्री है वो कपड़ो से दंगाई की कौम की पहचान कर लेते हैं।’ फैजल खान ने लिखा कि ‘वही तो देखना है कि ये सिर्फ पत्थर चलाने वालों के लिए बुलडोजर है या सरकार/पब्लिक की प्रॉपर्टी को तोड़ने वालों के साथ भी वही होगा।’
अग्निपथ योजना से ही होगी भर्ती: बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनायें सामने आई थीं। बिहार के कई जिलों में स्टेशन पर तोड़फोड़ हुई, ट्रेन में आग लगा दी गई थी। गौरतलब है कि अब भारतीय सेना की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से ही होगी और जिन लोगों के नाम FIR दर्ज है, उनके लिए सेना के दरवाजे बंद हैं।