बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। कभी बीजेपी पर तंज तो कभी पीएम मोदी की खिंचाई, KRK ट्विटर पर अपने मन की बात लिखते रहते हैं। अब कमाल आर. खान ने आरएसएस को तालिबान से दो-दो हाथ करने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर ने कमाल आर. खान को इस ट्वीट पर अपना जवाब दे रहे हैं।

ट्विटर पर KRK ने लिखा, ‘मैं तो कहता हूं कि आरएसएस को अखंड भारत बनाने के लिए तालिबान से 2-2 हाथ कर लेना चाहिए। दोनों में से किसी का भी काम तमाम हो, फायदा तो दुनिया का ही होगा।’ एक यूजर ने KRK के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाई अखंड भारत आज के समय में संभव नहीं और अगर बन भी जाए तो तालिबान की तुलना आरएसएस से क्यों मतलब कुछ भी,मैं और आप जैसे लाखों मुस्लिम आरएसएस के स्कूल से पढ़े हैं। आदर्श विद्या मंदिर पूरे भारत में है,जरा देखना उनमें कितने मुस्लिम पढ़ते हैं और कितने आतंकवादी बने हैं,आरएसएस तालिबान नहीं है।’

राजू सिंह ने लिखा कि ‘तुम घर वापसी कर लो, आरएसएस वाले तुम्हें ही सेनापति बनाकर तालिबान के खिलाफ लड़ने के उतारेंगे।’ सनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब मुझे पता चला कि वह देशद्रोही नाम की फिल्म क्यों कर रहे हैं.. जैसा नाम वैसा काम।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘RSS अगर तालिबान जैसा होता तो तुम यहां ट्विटर पर बकवास ना कर रहे होते।’

नितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शुक्र मनाओ कि तुम आरएसएस के भारत में हो, यही बात अगर तालिबान के अफगानिस्तान में बोली होती तो अब तक 72 हूरों के पास का टिकट कट गया होता।’ मिश्रा जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक काम करो, तुम कपिल शर्मा का शो ज्वाइन कर लो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जिस दिन तालिबान और तुम्हारी जैसी मानशिकता आरएसएस की हो जाएगी ना तो, लटक-लटककर भारत आना बंद ही हो जाएगा, ये तुम अच्छी तरह से जानते हो।’

बता दें कि कमाल आर. खान अख्सर विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी बीजेपी के जीतने पर देश छोड़ने की बात करते हैं तो कभी कांग्रेस से खुद को प्रवक्ता बनाए जाने की मांग करते हैं। ट्विटर पर KRK बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के खिलाफ ट्वीट कर विवादों में बने रहते हैं। अब उन्होंने आरएसएस को तालिबान से दो-दो हाथ करने की सलाह दी है।