केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क के ऊपर हवा में बस चलाने की बात कह डाली। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर अजब-गजब प्रतिक्रिया आ रही है। अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल से कई सारे ट्वीट किए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में गडकरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये लो जी, नितिन गडकरी सर ने सोचा कि जब पीएम मोदी जी रोज नया जुमला और नया लॉलीपॉप जनता को देते हैं और जनता भरोसा भी करती है तो मैं ही पीछे क्यों रहूं। मैं भी अच्छे से लंबी-लंबी छोड़ देता हूं। अच्छा कर रहे हो सर। ढेर सारा प्यार। मार्स पर भी भेजना सर’।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ‘मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि मैंने अपने पूरे जीवन में भाजपा नेताओं से बड़ा जुमलेबाज और भ्रष्ट राजनेता नहीं देखा। बीजेपी सरकार भारत के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है। और दुर्भाग्य से बीजेपी के हर नेता को खुद पर गर्व है’।

अभिनेता ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा ‘कभी मुंबई में, कभी पंजाब में, तो कभी गुजरात में…यूपी बिहार के लोगों को भईया कहा जाता है, कौन जिम्मेदार है?’ केआरके ने अपने ट्वीट में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहनवाज हुसैन जैसे राजनेता जो विकास और नौकरियों के बजाय धर्म और जाति के नाम पर यूपी, बिहार को इतने सालों से बेवकूफ बना रहे हैं’।

कमाल राशिद खान आगे कहते हैं ‘मोदी जी ने पंजाब में कहा कि मुझे आप सिर्फ 5 साल दीजिये, मैं पंजाब के सारे शहरों को स्मार्ट सिटी बना दूंगा। सर जी, आप पिछले सात साल में इतने वादे कर चुके हैं, कि अब आपके हर वादे की वैल्यू सिर्फ़ 2 रुपये रह गई है’।

बता दें, नितिन गडकरी ने प्रयागराज में चुनावी सभा के दौरान कहा था ‘मैंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बता दिया है कि प्रयागराज में हम सड़क के ऊपर हवा में चलने वाली बस बनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं करोड़ों में बात करता हूं.. ये पत्रकार बंधु.. एक आदमी भी मुझसे कभी पूछ नहीं सकता है। जो बोलता हूं उसे लिख लो’।

इसी के साथ नितिन गडकरी ने ये भी दावा किया कि वो 50 लाख करोड़ का काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा ‘आप हमारे प्रत्याशियों को चुनकर भेजिए। हम उत्तर प्रदेश के भविष्य को बदल देंगे’। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी उनके खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं।