रिपब्लिक टीवी के वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) और उनकी पत्नी पर कथित हमले का मामला गरमा गया है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। इस बीच, बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके ने अर्णब गोस्वामी पर हुए इस हमले पर तंज कसते हुए उनपर निशाना साधा है।

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मेरे प्रिय अर्णब गोस्वामी मेरी आपकी कांग्रेस से जो लड़ाई चल रही है उससे कुछ भी लेना देना नही है। लेकिन कृपा करके आप ड्रामा करना बंद करें। मुम्बई में कोई भी 25 हजार में अपनी कार पर पत्थर फिकवा सकता है और 50 हजार में कोई भी जुलूस निकलवा सकता है। जनता को पागल मत समझो दोस्त।’ कुछ ही देर मे केआरके का ये ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कमाल आर खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बहुत जल्द इसपर एक वीडियो बनाएंगे और अर्णब गोस्वामी को सबके सामने एक्सपोज करेंगे। बता दें कि पालघर लिंचिंग केस में अर्णब गोस्वामी ने एक डिबेट के दौरान सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। जिसके चलते कांग्रेस के तमाम नेता उनकी आलोचना कर रहे थे। कांग्रेस के कई नेताओं ने अर्णब पर कार्रवाई की मांग की थी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

खबरों की मानें तो अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर रात 12:15 बजे हमला हुआ था। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त अर्णब अपने घर से 500 मीटर दूर थे। इसी बीच बाइक सवार दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी दोनों सुरक्षित हैं। उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।