हाल ही में रिपब्लिक टीवी के वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) और उनकी पत्नी पर हुए हमले के मामले ने काफी तूल पकड़ा। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी वहीं बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके ने अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले पर तंज कसते हुए उनपर निशाना साधा है।

कमाल आर खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। कमाल आर खान ने कहा, ‘ऐसा पहली बार नही है कि अर्णब गोस्वामी पर हमला हुआ हो इससे पहले भी इनपर 2002 के दौरान हमला हो चुका है उस वक्त ये नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को कोस रहे थे। एक बार फिर अर्णब में 2002 वाला भूत आ गया है और वो सोनिया गांधी को कोस रहे हैं।’

कमाल आर खान ने आगे कहा कि, ‘अर्णब गोस्वामी बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं ये ऐसे इंसान हैं जिनकी न कोई जात है न कोई धर्म ये जिधर वजन देखते हैं उधर भजन करने लगते हैं। इस वक्त बीजेपी की सरकार है तो ये उसके पक्ष में बोल रहे हैं और जब कांग्रेस की सरकार आ जाएगी तो फिर ये उसकी चाटुकारिता शुरू कर देंगे।’ बता दें कि ऐसा पहली बार नही है कि केआरके ने अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधा हो। अभी कुछ दिनों पहले केआरके ने ट्वीट कर अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले को फेक बताया था।

केआरके का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘मेरे प्रिय अर्णब गोस्वामी मेरी आपकी कांग्रेस से जो लड़ाई चल रही है उससे कुछ भी लेना देना नही है। लेकिन कृपा करके आप ड्रामा करना बंद करें। मुम्बई में कोई भी 25 हजार में अपनी कार पर पत्थर फिकवा सकता है और 50 हजार में कोई भी जुलूस निकलवा सकता है। जनता को पागल मत समझो दोस्त।’