बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर आपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। एक्टर की अरसे से पूरी हो चुकी फिल्म पिप्पा की रिलीज डेट की मेकर्स ने घोषणा कर दी है।
एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह फिल्म ऐतिहासिक पलों की रोमांचक कहानी है। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई दिखाई गई है। इस युद्ध के बाद बांग्लादेश का जन्म अलग देश के रूप में हुआ था। आइये जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां रिलीज होगी।
आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनी और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं। राजा कृष्ण मेनन अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के लिए जाने जाते हैं, जो 2016 में आयी थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की लिखी किताब ‘द बर्निंग चाफीज’ पर आधारित है। इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। ‘पिप्पा’ का प्रीमियर भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होने वाला है। ईशान खट्टर की पिप्पा का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
बता दें फिल्म पिप्पा का ट्रेलर प्राइम वीडियो ने 1 नवंबर को रिलीज किया है और प्रीमियर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म पिप्पा को इसका नाम एम्फीबियस वॉर टैंक पीटी-76 (पलावुशी टैंका) से मिला है, जिसे पिप्पा के नाम से जाना जाता था।
डायरेक्ट ने कही यह बात
फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ने कहा कि ‘जब मैंने ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चाफीज’ पढ़ी तो मुझे पूरा यकीन था कि जीत की इस प्रेरक और कम जानी गई कहानी को दुनिया के सामने लाना जरूरी है। मेरा मानना है कि हम अपने इतिहास में छिपी इस कहानी को जीवंत करके, अपने सशस्त्र बलों को एक श्रद्धांजलि देने में सक्षम हैं। ईशान, मृणाल, प्रियांशु और सोनी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और हमारा मानना है कि वॉर में सबसे आगे खड़े एक पूरे परिवार की इस उल्लेखनीय कहानी से दर्शक गहराई से प्रभावित होंगे।