बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। बाबिल ने इस पोस्ट के माध्यम से लोगों से अपील की है कि इस दुखद घटना के लिए दूसरों पर इल्जाम डालना बंद करें और अगर इसके खिलाफ आवाज उठानी है तो फिर इसके लिए किसी की मौत का सहारा लेना गलत है।
बाबिल ने लिखा, ‘ ये यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि हमने दो बेहद शानदार कलाकारों को खो दिया है। सुशांत का इस तरह चले जाना बेहद शॉकिंग था लेकिन हम इसका आरोप अन्य लोगों पर लगा रहे हैं जो अपने आप में गलत बात है। अपने सुकून के लिए हम किसी और पर दोष मढ़ रहे हैं जो एक प्रकार का झूठ ही है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ये बंद कर दें। हमें ये स्वीकार करना होगा कि जिंदगी उतार-चढ़ावों से भरी हुई है और हमें इसे ऐसे ही स्वीकारना होता है। इसके पीछे के कारण को ढूंढना बंद कर दें।’
बाबिल ने आगे लिखा, ‘इस सब से उन लोगों को सबसे ज्यादा दुख पहुंच रहा होता है जिन्होंने असल में अपने को खोया है। मैं कहना चाहता हूं कि जो गलत उसके खिलाफ खड़े हों। नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाएं लेकिन ये आवाज ये कहकर न उठाएं कि आप ये सब सुशांत के लिए कर रहे हैं। जो सही है उसके लिए खड़े हों। ये मेरी भी लड़ाई रहेगी कि मैं खुद को साबित कर सकूं कि मैं शॉट के लायक हूं।’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।