बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की इस एक्शन फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही फोटोज और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं।
अब हाल ही में एक्टर ने अपनी मां पिंकी रोशन के जन्मदिन के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है और बहुत ही अलग अंदाज में अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। ऋतिक द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऋतिक ने शेयर किया वीडियो
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके जिम का है, जिसमें उनकी मां पिंकी रोशन म्यूजिक पर थिरकती नजर आ रही हैं। वहीं इस बात से पिंकी रोशन अंजान थीं कि ऋतिक वीडियो बना रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में ऋतिक रोशन ऐलान करते नजर आते हैं कि मैं अभी जिम में आया हूं और म्यूजिक चालू हो गया है, इसका मतलब मेरी मम्मा डांस करती होंगी।
थोड़ी देर बाद ऋतिक अपनी मां के सामने जा कर उन्हें रिकोर्ड करते हैं। जिसके बाद उनकी मां कहती सुनाई दे रही हैं कि मुझे नहीं पता कि तुम रिकोर्ड कर रहे हो। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा कि सच में मुस्कुराने के लिए, अपना दर्द सहना और उसके साथ खेलना सीखें। मां, यह मैंने ये आपसे सीखा है। 70वां जन्मदिन मुबारक हो मेरी सुपरमॉम! आपके जैसा कोई नहीं है! यहां एक एडवेंचर अभी शुरू ही हुआ है !! मैं तुमसे प्यार करता हूं। कमोन एवरीबडी! ताली बजाएं। ऋतिक के इस वीडियो पर पापा राकेश रोशन ने रिएक्शन दिया है। राकेश रोशन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “हाहाहा.बहुत अच्छा रिकॉर्ड किया है। बहुत सारी खुशियां।” गौरतलब है कि ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
ऋतिक रोशन वर्कफ्रंट
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा, वह ‘वॉर’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर भी उनके को-स्टार हैं।