यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पार्टी को चुनाव में करीब 65 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में केवल 6 सीटें ही आई हैं। हालांकि चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव से इस बात का कोई इशारा नहीं मिलता कि अगले विधानसभा चुनाव में हवा किस दिशा में चलेगी। वहीं भाजपा को मिली इस जीत पर बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी ट्वीट कर पार्टी की तारीफों के पुल बांध दिये। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा के सामने विपक्षी दलों की रणनीति फेल हो गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर किया गया गजेंद्र चौहान का ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पंचायत चुनाव में भाजपा के आगे विपक्षी दलों की सारी रणनीति फेल हो गई।”
एक्टर गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “भाजपा अपना दबदबा कायम करते हुए जनता के भरोसे पर खरा उतर रही है। ये जीत इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की नीतियां जनता में काफी लोकप्रिय हैं।” गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव में भाजपा के आगे विपक्षी दलों की सारी रणनीति फेल हो गई। भाजपा अपना दबदबा कायम करते हुए जनता के भरोसे पर खरा उतर रही है। ये जीत इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की नीतियां जनता में लोकप्रिय हैं। #हर_पंचायत_भाजपा
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) July 3, 2021
शैलेश सिंह नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “कौन सी नीति?” राम सेवक नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कृप्या देखें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।”
अपने एक ट्वीट में एक्टर गजेंद्र चौहान ने सीटों को दर्शाते हुए लिखा, “67/75, जय हो योगी आदित्यनाथ जी की ‘जय श्री राम’।” एक्टर गजेंद्र चौहान यहीं नहीं रुके। एक ट्वीट में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर तंज कसा और कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता।
गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, “इंशाअल्लाह योगी को सीएम नहीं बनने देंगे…’ ओवैसी के इस बयान के बाद बिफरे राम भक्तों का ऐलान ‘प्रभु श्रीराम की कृपा से योगी ही सीएम बनेंगे।’ प्रदेश का हर नागरिक जानता है कि विकासपुरुष योगी जैसा मुख्यमंत्री कोई और हो ही नहीं सकता है।”
