बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम (Aashram) और क्लास ऑफ 83 (Class of 83) फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इंडस्ट्री में बॉबी देओल का सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। 2013 में, ‘यमला पगला दीवाना 2’ की रिलीज़ के बाद 4 साल तक वह एक्टिंग से दूर रहे थे। इन 4 सालों के दौरान काम नहीं मिलने के चलते बॉबी देओल को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी और वह शराब के नशे में डूब गए थे।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा, ‘जब आप खुद पर शर्म करते हैं, तो आप अपने आसपास की दुनिया को कोसना शुरू कर देते हैं। मेरे साथ दो-तीन साल तक यही हुआ। मुझे अपने आप पर दया आने लगी और मुझे लगा कि कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था इसलिए मैं शराब के नशे में डूब गया था और फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों की आंखों में देखा तो मुझे एहसास हुआ कि यह गलत है। मेरे बच्चे मुझे इस नज़र से देखने लगे थे कि हमारे पिता सारा दिन घर में ही रहते हैं।’

बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी माँ और पत्नी की आँखों में भी यही भाव देखा, इसलिए मेरे अंदर कुछ बदल गया और मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं आगे बढ़ना चाहता हूँ, तो मैं किसी और का इंतज़ार नहीं कर सकता, मुझे खुद चलना होगा। तभी मैंने खुद पर काम करना शुरू किया और पिछले दो-तीन सालों से मैं काफी व्यस्त हूं।’

बॉबी देओल ने बताया, ‘हर एक्टर के जीवन में बुरा दौर आता है। कलाकार को हर दिन संघर्ष करना पड़ता है। यहां तक ​​कि अगर आप शाहरुख खान, सलमान खान, या अक्षय कुमार से भी पूछते हैं, तो वह भी उस तरह के काम पाने के लिए रोजाना संघर्ष करते हैं जैसा वह करना चाहते हैं। हमारा यह संघर्ष कभी खत्म नहीं होने वाला है।’