सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ आए दिन कोई न कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने ट्व‍िटर पर ऐसी गलती कर दी है ज‍िसके ल‍िए उन्‍हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, अमिताभ ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट करते हुए इसे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की रचना बताया जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। इसके बाद उन्होंने उस पूरी कविता को शेयर किया। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप जितना मान सम्मान दूसरे कवि को देते हैं, उतना कभी कुमार विश्वास को नही देते हैं। जबकि कुमार विश्वास आपका कितना आदर सम्मान करते हैं।’

दूसरे यूजर ने अमिताभ को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘एक बार कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ कर दिया तो पैसे मांगने लग गए थे अमिताभ बच्चन। तब कुमार ने 32 रुपए भेज दिया था इन्हें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपकी इस गलती की वजह से मेरे बच्चे ने भी गलत शीर्षक के साथ कविता गा दी है। अब मुझे उसे ठीक करना पड़ेगा।’

प्रसून जोशी की वह कविता जो अमिताभ ने पोस्‍ट की- अकेलेपन का बल पहचान। शब्द कहाँ जो तुझको टोके। हाथ कहाँ जो तुझको रोके। राह वही है, दिशा वही है, तू करे जिधर प्रस्थान। अकेलेपन का बल पहचान। जब तू चाहे तब मुसकाए,जब चाहे तब अश्रु बहाए, राग वही तू जिसमें गाना चाहे अपना गान। अकेलेपन का बल पहचान।’

बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीती है। कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। बाद में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना की चपेट में आ गए थे और उन्हें भी इसी अस्पताल में लाया गया था।