सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। खबर थी कि वो अब ठीक हो गए हैं और उनका कोरोना टेस्ट नि‍गेटिव आया है। इस बीच अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया और इस खबर को गलत बताया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है!!’

11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ: अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ 11 जुलाई को देर रात मुंबई के नानावटी अस्पताल में पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन सांस की समस्या का सामना कर रहे थे वहीं अभिषेक को भी हल्का बुखार था। बाद में जब अमिताभ और उनके बेटे का कोरोना टेस्ट किया गया तो दोनों पॉजिटिव पाए गए जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था।

जया बच्चन को छोड़कर पूरे परिवार को कोरोना: अमिताभ बच्चन के परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमें जया बच्चन को छोड़कर ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। शुरुआत में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या होम क्वारन्टीन में ही थीं, लेकिन बाद में बुखार आने के बाद उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों के नाम दिया था संदेश: अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल से डॉक्टरों के नाम एक संदेश दिया था। अमिताभ ने अपने संदेश में डॉक्टरों और नर्सों की जमकर तारीफ की और लोगों से अपील की कि घबराने की जरुरत नहीं है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये बुरा वक्त है, गुजर जाएगा। अमिताभ ने अपने संदेश में डॉक्टरों और नर्सों की तुलना भगवान से करते हुए कहा था कि ये सफेद कोट पहनकर भगवान ही हैं जो हमारी रक्षा कर रहे हैं।