बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (richa chadha) और अली फजल (ali fazal) अपने रिश्तों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी। फिलहाल लॉकडाउन के चलते ऋचा चड्ढा और अली फजल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में बने हुए हैं।
लॉकडाउन के बीच कई बार ऋचा चड्ढा और अली फजल को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान देखा गया। जहां पर दोनों ही एक दूसरे को काफी मिस करते हुए नजर आए। ऐसे में अब अली फजल ऋचा चड्ढा के घर जाकर उनसे मिलना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने जोक करते हुए कहा, ‘ऋचा से अलग रहकर क्वारैंटाइनिंग मुश्किल है। मैं सोचता हूं कि मुंबई पुलिस की इजाजत लेकर इन दिनों में भी उससे मिल आऊं।’
इसके अलावा अली फजल ने अपनी शादी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी शादी टलने का दुख है। अली फजल ने कहा, ‘हम अपने सितारों को धन्यवाद देते हैं कि वे अनऑर्गेनाइज्ड थे। हमने अभी तक किसी भी चीज के लिए भुगतान नहीं किया था। इसलिए हमारे पैसे बच गए। हम बिल्कुल अनप्लांड थे।’ अली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस वक्त पूरा ब्रह्माण्ड चाहता है कि हम अपनी शादी को महामारी के बाद सभी के साथ सेलिब्रेट करें।
बता दें कि कोरोनावायरस का प्रकोप भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व झेल रहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में 3 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी । इस वक्त भारत में कोरोनावायरस से 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वही अब तक इससे 723 लोगों का मृत्यु हो चुकी है।