बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में पंकज त्रिपाठी के साथ ओएमजी-2 में नजर आए थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई है। वहीं अब एक्टर अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।
अक्षय कुमार अब हिट फ्रेंचाइजी वेलकम की अगली कड़ी में नजर आने वाले हैं। हाल ही में ‘वेलकम टू दी जंगल’ का टीजर जारी किया, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच एक फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग बंद हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल वेलकम-3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में काम करने वाले वर्कर्स का अभी तक पेमेंट नहीं किया है। जिसमें कई तकनीशियन और कलाकार शामिल है। FWICE का कहना है कि इनका बकाया रख कर निर्देशक अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक FWICE ने फिल्म के एक्टर्स से तब तक शूटिंग नहीं करने के लिए कहा है जब तक फिरोज नाडियाडवाला 2 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं कर देते। फेडरेशन ने यह भी कहा है कि वर्कर्स को पेमेंट देने के लिए नाडियाडवाला ने करीब चार करोड़ रुपये देने की बात कही थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिए था। और जब वर्कर्स उस चेक को लेकर बैंक में गए तो चेक बाउंस हो गया। ऐसे में फेडरेशन ने कहा कि जब तक पेमेंट नहीं होती, फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होने देंगे। बता दें कि यह पूरा मामला साल 2015 में आई ‘वेलकम 2’ के दौरान का है।
FWICE के अध्यक्ष ने कही यह बात
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा है कि “हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को जानकारी दे दी है कि फिरोज नाडियाडवाला पर भुगतान न चुकाने की वजह से फेडरेशन ने नॉन-कोऑपरेशन जारी कर दिया है। उन्हें तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी जब तक कि वह टेक्नीशियंस को 2 करोड़ का भुगतान नहीं कर कर देते।” बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता और अरशद वारसी भी नजर आएंगे।