बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। वहीं हाल ही में एक्टर पान मसाला का एड करने को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए, जिस पर एक्टर ने सफाई भी दी है।
उन्होंने कहा है कि यह उनका पुराना ऐड है। अब उनका गुटखा ऐड से कोई लेना देना नहीं है। अब इसी बीच अभिनेतान ने इजरायल और हमासके बीच छिड़ी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है।
इजरायल मुद्दे पर क्या बोले अक्षय कुमार
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ‘मिशन रानीगंज’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार टाइम्स नाउ पहुंचे थे। जहां उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग पर अपनी राय रखी है। एक्टर ने कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद गलत होता है। ये बहुत दुखद है कि ऐसा हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द रुक जाएगा और नॉर्मल हो जाएगा, मैं बस यही दुआ कर सकता हूं। हत्या इसका जवाब नहीं है, इसका जवाब शांति से बातचीत करके भी निकाला जा सकता है। मैं बच्चों या महिलाओं की किसी भी तरह की हत्या की निंदा करता हूं। “
कनाडियन पासपोर्ट पर क्या बोले एक्टर
वहीं एक्टर ने अपने इंटरव्यू में भारतीय पासपोर्ट को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी भी बात की। एक्टर ने कहा कि “भारत में मेरी जान बसती है। आखिरी बार मैं कनाडा करीब आठ साल पहले गया था। मैं भारत में अपने सारे टैक्स भर रहा था,लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मेरे कनाडियन पासपोर्ट से किसी पर असर पड़ेगा।”
पान मसाला ऐड पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
वहीं पान मसाला ऐड पर हुए विवाद को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं दोबारा ब्रांड एंबेसेडर बन गया हूं? ये एक फैक्ट चैक है, अगर आप फर्जी खबरों की जगह सच्चाई जानना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं। ये ऐड 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था। अब मेरा उस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। जब से मैंने उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है। ब्रांड लीगली अगले महीने के आखिर तक मेरे वो एड चला सकती है, जो मैंने उनके लिए शूट किए हैं। चिल करिए और कुछ असली खबरें बनाइए।’