बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें विश करने वालों की लाइन लग गई। सोनम कपूर को उनके इस खास दिन पर फैंस के अलावा बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने भी विश किया। इसी कड़ी में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने जब सोनम कपूर को बर्थडे विश करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सोनम कपूर, आप और बेहतर करें।’ तो एक्ट्रेस ने उनको जवाब दिया, ‘शुक्रिया अनुराग कश्यप, आप के साथ काम करने के लिए मैं बेसब्र हूं।’ जिसके बाद ट्रोलर्स सोनम के पीछे पड़ गए।
Happy birthday girl and more power to you @sonamakapoor
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 9, 2020
एक यूजर ने सोनम कपूर का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, ‘कम से कम आज तो रहने देतीं माता, कोई विश भी नहीं करेगा फिर कभी, सामने वाले से भी तो पूछ लो वो काम करना चाहता भी है या नहीं।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये अच्छा है लगे हाथ काम भी मांग लो बर्थडे गिफ्ट के तौर पर’ सोनम की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘अनुराग के साथ काम करने के लिए एक्टिंग भी आनी चाहिए।’ तो वहीं इसी कमेंट का जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा ‘वो शायद तुम्हारी जगह टेलेंटे को तवज्जो देंगे।’
Thanks darling Anurag. Can’t wait to work with you
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 9, 2020
गौरतलब है फिल्ममेकर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो आए दिन अपने ट्वी्टस के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अनुराग ने अमित शाह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘हम चीन को अंदर घुसने से रोक नहीं पाए। हो सकता है कमी रह गयी हो। लेकिन opposition ने क्या किया ??? कोई बताएगा ???’ इसके बाद वो ट्रोलर्स का निशाना बन गए , यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए थर्ड ग्रेड फिल्म्स बनाने वाला डायरेक्टर बताकर देश के मामले पर ध्यान ना देते हुए अपनी फिल्मों पर ध्यान देने की सलाह तक दे डाली।
वहीं बात अगर सोनम कपूर की करें तो उन्होंने 9 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने वो अपने पिता अनिल कपूर के घर पहुंची। सोनम के बर्थडे पर अनिल ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उनको बधाई दी। इसके अलावा अनिल ने पोस्ट में लिखा सोनम अकेली ऐसी शख्स है मेरी ज़िंदगी में जिससे मैं डरता हूं। अनिल कपूर के अलावा करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, बिपाशा बासु, अर्जुन कपूर जैसे कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी सोनम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।