बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में खिलाड़ी कुमार न्यूज एंकर बन गए और शानदार अंदाज में खबरें पढ़ते हुए नजर आए। बुलेटिन की शुरुआत में अक्षय ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से कुछ दिनों तक वो हर रोज गुड न्यूज लेकर आएंगे।
अक्षय कुमार ने कहा कि बुलेटिन के जरिेए उनका मोटिव ऐसी खबरें सुनाने का है जिसे सुनकर दर्शकों को भारतीय होने पर नाज हो और लोग कुछ नया करने के लिए मोटिवेट हो सकें। अक्षय ने मुम्बई के रहने वाले प्रथमेश हिरवे की इंस्पाइरिंग स्टोरी सुनाते हुए बताया कि कैसे कठिन हालातों के बावजूद प्रथमेश ने हार नहीं मानी और सफलता को पाकर ही दम लिया।
मुम्बई के पवाई इलाके के रहने वाले पेशे से वैज्ञानिक प्रथमेश हिरवे ने अपनी अथक मेहनत के दम पर झोपड़ पट्टी से निकलकर इसरो तक का सफर तय किया। गरीबी की वजह से प्रथमेश को शुरुआत में काफी दिक्कत आई लेकिन उन्होंने ठान ली की वो हार नहीं मानेंगे और कुछ करके दम लेंगे।
प्रथमेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मराठी में करने के बावजूद अपनी लगन के बल पर इसरो की परीक्षा देने की ठानी। प्रथमेश को शुरुआत में तो सफलता नहीं मिली लेकिन इससे वो निराश नहीं हुए और मेहनत करते रहे और आखिरकार उन्होंने इसरो की परीक्षा पास कर ली और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया। प्रथमेश के घरवाले भी उनकी सफलता से काफी खुश दिखाई दिए। अक्षय ने बुलेटिन के दौरान ही बताया कि प्रथमेश की ये सफलता सभी लोगों के लिए मिसाल है जो कि कुछ समय बाद अपना हौंसला तोड़ देते हैं।
बता दें कि IVF पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया जा रहा है और ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। मूवी में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।