बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे। सेल्फी एक्टर्स फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स पुणे में अपनी फिल्म सेल्फी का प्रमोशन करने पहुंचे।

जहां उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की तादात में फैंस पहुंचे थे। अक्षय कुमार अपने फैंस से मिले, लेकिन इसी बीच एक फैंस ने ऐसी हरकट कर दी कि बॉडीगार्ड को उसे वहां से हटाना पड़ा। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार से मिलने पहुंचे फैंन को बॉडीगार्ड ने मारा धक्का

दरअसल सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के फैंन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ‘मैं खिलाड़ी’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। फिर अक्षय कुमार स्टेज से उतरकर बैरिकेड के पार खड़े फैंस से भी मिलने जाते हैं। वह सभी फैंस से हाथ मिला रहे होते हैं तभी एक फैन बैरिकेड कूदकर एक्टर से मिलने के लिए तेजी से आगे बढ़ता है।

तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उसे धक्का देकर दूर हटा देते है। जिससे वह नीचे गिर जाता है। इसके बाद अक्षय कुमार ने अपने गार्ड्स को रोका बल्कि फैन को गले भी लगा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

कब रिलीज होगी फिल्म

बात अगर फिल्म की करें तो यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया गया है।