scorecardresearch

Selfiee song Kudi Chamkeeli: ‘सेल्फी’ का गाना ‘कुड़ी चमकीली’ हुआ रिलीज, यो यो हनी सिंह के गाने में अक्षय कुमार ने थिरकाए कदम

Selfiee song Kudi Chamkeeli: यो यो हनी सिंह के गाने को मेकर्स ने “पार्टी एंथम” कहकर लॉन्च किया है। गाने में अक्षय कुमार और डायना पेंटी नजर आ रहे हैं। ‘सेल्फी’ में इमरान हाशमी और नुसरत भरुचा भी हैं।

kudi chamkeeli song| akshay kumar| honey singh
'सेल्फी' से रिलीज हुआ यो यो हनी सिंह का गाना

Selfiee song Kudi Chamkeeli: अक्षय कुमार-डायना पेंटी पर फिल्माया ‘सेल्फी’ का नया गाना कुड़ी चमकीली रिलीज हो गया है। यह सेल्फी का तीसरा गाना है और इस गाने में अक्षय कुमार के साथ डायना पेंटी डांस करते नजर आ रहे हैं।

यो यो हनी सिंह के इस गाने को मेकर्स ने “पार्टी एंथम” कहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं जिसका टकराव एक आरटीओ अधिकारी से होता है जो कभी उनका बहुत बड़ा फैन रहता है, इमरान हाशमी ने ये रोल निभाया है। वीडियो में एक डिस्क्लेमर में लिखा है, “यह गाना केवल प्रचार उद्देश्यों का हिस्सा है और फिल्म का हिस्सा नहीं बनेगा।”

सेल्फी गाना कुड़ी चमकीली यहां देखें:

रंगीन और आकर्षक वीडियो में अक्षय कुमार और डायना पेंटी को एक साथ नाचते हुए, बीट्स पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में गाने में हनी सिंह भी नजर आते हैं।

सेल्फी के गाने नहीं कर पाएं इम्प्रेस

कुड़िये नी तेरी के बाद सेल्फी का यह तीसरा गाना है। एल्बम से रिलीज़ होने वाला पहला गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीक्रिएटेड वर्जन था। सेल्फी के गाने हालांकि अब तक कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

इस फिल्म की रीमेक है सेल्फी

सेल्फी 2019 की मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है। फिल्म एक सुपरस्टार (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ड्राइविंग कौशल के लिए प्रसिद्ध है, जो अपना लाइसेंस खो देता है। हालाँकि, मामला नियंत्रण से बाहर हो जाता है जब वह एक मोटर इंस्पेक्टर (सूरज वेंजारामूडु) से टकराता है, जो एक्टर का प्रशंसक होता है।

सेल्फी कब होगी रिलीज?

एक्शन-कॉमेडी ड्रामा के रूप में तैयार की गई सेल्फी में नुसरत भरुचा भी हैं। गुड न्यूज और जुग जुग जीयो बनाने के लिए जाने जाने वाले राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-02-2023 at 16:27 IST
अपडेट