बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों फिल्मों में नेगेटिव भूमिका में काफी पसंद किए जा रहे हैं। ‘एनिमल’ में एक्टर की काफी अच्छा परफॉर्मेंस को देखा गया, जिसके लिए अभिनेता को काफी सराहना मिली। इसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ। ‘एनिमल’ साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों से एक थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसका एक-एक गाना हिट रहा था। फिल्म में भले ही बॉबी देओल को कम स्क्रीन स्पेस दिया गया था लेकिन, जितना भी मिला उतने में एक्टर ने कमाल ही कर दिया। मूवी में बॉबी देओल पर एक गाना ‘जमाल कुडु’ फिल्माया गया था, जिसमें अभिनेता का डांस स्टेप काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अब खुद उन्होंने बताया कि इस गाने के डांस स्टेप को कहां से सीखा था।

दरअसल, बॉबी देओल बीते दिन ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के थर्ड एडिशन SCREEN LIVE में शिरकत की थी। इसमें वो बड़े भाई और एक्टर-पॉलिटिशियन सनी देओल के साथ पहुंचे थे। इस शो में दोनों ने करियर से लेकर लाइफ और फिल्मों तक के बारे में दिलचस्प बातें की। इसी बातचीत में बॉबी देओल से उनकी हिट फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘जमाल कुडु’ के डांस स्टेप को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि उन्होंने गाने में जो डांस स्टेप किया है वो कहां से लिया था और कैसे परफॉर्म किया था।

‘जमाल कुडु’ के डांस स्टेप को लेकर बॉबी देओल ने कहा, ‘मुझे आज भी याद है। जब मैं इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था तो संदीप इस को मुझे नरेट कर रहे थे। उन्होंने मुझे बताया था ये मेरी वेडिंग है और मुझे डांस करना है। मैंने उनसे कहा मैं कोरियोग्राफर के साथ डांस नहीं कर सकता और मैंने डांस करना शुरू कर दिया। संदीप ने तुरंत कट कहा और बताया कि वो बॉबी देओल का कैरेक्टर नहीं चाहते हैं बल्कि वो अबरार को देखना चाहते हैं। मैंने मन में सोचा अब मैं क्या करूं? फिर मैं सौरभ सचदेव के पास गया, जो कि मेरे भाई का रोल प्ले कर रहे थे। मैंने उनसे पूछा वो कैसा डांस करेंगे? और वो डांस करने लगे और अचानक से क्या हुआ पता नहीं। मुझे और समय की यादें याद आने लगी।’

बॉबी देओल ने बताया पंजाब का बचपन का किस्सा

इसके साथ ही बॉबी देओल ने ‘जमाल कुडु’ के डांस स्टेप के किस्से को आगे बढ़ाते हुए पंजाब की बात बताई। उन्होंने अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया जब वो गर्मियों और सर्दियों की छुट्टी में जाते थे। एक्टर कहते हैं, ‘बचपन में मैं सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में पंजाब जाया करता था। वहां मैं देखता था कि रात में आदमी लोग शराब पीते और अचानक से म्यूजिक बजता फिर वो डांस करने लगते थे। वो सिर के ऊपर बोतल और गिलास रखकर डांस करते तो मैंने भी कहा कि मैं भी इसे ट्राई करके देखूं और फिर मैंने ये कई बार किया हुआ था। मुझे इसका जरा भी आइडिया नहीं था कि मेरे डांस करने का ये स्टाइल इतना पॉपुलर हो जाएगा। मैंने अपने सिर पर गिलास रखा और डांस करना शुरू कर दिया। अगली बात ये कि मैं जानता था कि ये वायरल हो जाएगा। ये काफी अमेजिंग रहा।’

क्या है बॉबी देओल का असली नाम?

बॉबी देओल आज भले ही अपने इस नाम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री समेत दुनियाभर में जाने जाते हैं। लेकिन, उनका असली नाम विजय सिंह देओल है। उन्होंने फिल्मों में करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1977 में ‘धरम वीर’ से की थी। इसमें लीड रोल में धर्मेंद्र थे। इसके बाद साल 1995 में बॉबी देओल ने बतौर लीड एक्टर फिल्मों में एंट्री मारी। उन्होंने अपनी पहली फिल्म राजकुमार संतोषी के साथ की। उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ है। ये मूवी हिट रही थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘गुप्त’ आई थी। इसमें मनीषा कोइराला और काजोल ने अहम रोल प्ले किया था। ये उनके करियर की सफल फिल्मों में से एक रही है।

बॉबी देओल ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन, उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इसके लिए वो अपने पिता श्रेय देते हैं। एक्टर कहते हैं कि उन्होंने पिता की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसी से उन्होंने इसे फेस करना सीखा है। बॉबी ने फिल्मों में कमबैक ‘रेस 3’ से किया था। इसके बाद ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्में की। हालांकि, कमबैक के बाद उन्हें सक्सेस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिली। इसमें एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया और इसमें नेगेटिव भूमिका में हिट हो गए। इसके बाद ओटीट पर ही वो ‘क्लास ऑफ 83’ में काम किया।

बॉबी देओल से जुड़ी ये खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनके बारे में एक और खबर पढ़ सकते हैं कि उन्होंने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की। एक्टर ने बुरे समय से गुजरने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया।