हाल ही में आई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट, सभी कुछ हटके था। इस फिल्म में रणबीर कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं। वहीं एक और एक्ट्रेस जो सुर्खियों में हैं वो हैं बॉबी देओल की दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली शफीना शाह।
हर किसी के दिमाग में ये सवाल है कि आखिर वो कौन हैं? हम आपको शफीना शाह के बारे में बता दें कि वो एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। जिन्होंने साल 2023 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब भी जीता था। शफीना को पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शफीना ग्लोबली भी पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने वाली हैं और इसके साथ-साथ वह अपने एक्टिंग करियर पर भी फोकस करने वाली हैं।
कैसे मिला एनिमल में रोल?
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें यूके की एक एजेंसी के जरिए फिल्म ‘एनिमल’ में ब्रेक मिला। उस एजेंसी के जरिए शफीना को फिल्म के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला और जब वह ऑडिशन पास कर गईं तो उन्हें रोल मिला। फिल्म में शफीना ने बॉबी देओल की तीन पत्नियों में से दूसरी पत्नी का किरदार निभाया है। हालांकि उनका रोल ज्यादा देर का नहीं है, लेकिन अहम है।
शफीना ने बताया है कि फिल्म में पहले उन्हें बॉबी की तीसरी पत्नी का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन इंटिमेट सीन करने में वह कंफर्टेबल नहीं थीं तो उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें सेकेंड वाइफ का रोल मिला।
सोशल मीडिया पर शफीना ने इस फिल्म में बॉबी के साथ काम करने की खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘एनिमल’ के सेट पर नजर आ रही हैं। इसमें एक तस्वीर शफीना और बॉबी देओल की भी है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है,”हेलो, तो मुझे लगता है कि आखिरकार इसे साझा करने का समय आ गया है… फिल्म ANIMAL में @iambobbydeol और रणबीर कपूर के साथ काम करना, महान निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करना एक बड़ा सम्मान था।”