बॉलीवुड एक्टर बॉवी देओल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये बॉबी के लव हॉस्टल के प्रमोशन को लेकर बना वीडियो है। जिसमें बॉबी पर बने कुछ मीम्स भी हैं। ये कुछ पुरानी फिल्मों के कुछ चंक हैं जिसे लेकर बॉबी पर मीम्स बनाए गए हैं। वीडियो शेयर करते हुए बॉबी ने बताया कि जब उन्होंने इन मीम्स को देखा तो उन्हें “वास्तव में बहुत हंसी आई”।
वीडियो की शुरुआत में बॉबी देओल के शुरुआती दिनों की फिल्म का एक सीन है, जिसमें वो एयरपॉड लगाए दिख रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉबी ने कहा, ‘देखिए, मैं हमेशा समय से आगे रहा हूं। साथ ही, मुझे लगता है कि मुझे इनका पेटेंट कराना चाहिए था।”
वीडियो में आगे बॉबी और ऐश्वर्या राय बच्चन को दिखाया गया है। उनका ये सीनन फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का है। जिसमें बॉबी एश्वर्या की नाक में आरटीपीसीआर टेस्ट जैसा करते दिख रहे हैं। इसे लेकर बॉबी देओल के लिए लिखा गया कि उन्होंने 90 के दशक में ही आरटी-पीसीआर परीक्षण की भविष्यवाणी कर ली थी। इस पर बॉबी ने हंसते हुए कहा, “माफ करना ऐश्वर्या, लेकिन बॉबी गॉट ‘स्वॉबी’ । समझे? स्वाब टेस्ट, बॉबी-स्वाबी।”
ये वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी का कहना है कि लोगों को प्रेरित करना उनका शौक है। अपने पिता और महान अभिनेता धर्मेंद्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “पापा हमेश कहते हैं कि सच्चा मर्द वही है जो सबको प्रेरणा दे।
बता दें कि बॉबी देओल की फिल्म बॉ ‘लव हॉस्टल’ हाल ही में रिलीज हुई है, इस फिल्म में उनका किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में बॉबी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। जी-5 पर रिलीज हुई इस फिल्म में बॉबी के अभिनय को देखकर फैंस काफी खुश हैं। इससे पहले भी बॉबी आश्रम जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। दर्शकों ने इस सीरीज में बॉबी की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी।