ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चार साल बाद मुंबई लौट आई हैं और अब उन्हें काम की सख्त जरूरत है। उनका कहना है कि उन्होंने वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं और मगर उनको कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। अगर ऐसा ही रहा तो वो बड़ा कदम उठा सकती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि उन्होंने एकता कपूर को मैसेज करके काम भी मांगा है।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि उन्होंने एकता कपूर से काम मांगा है। उन्होंने एकता को बताया कि वो इससे पहले 2005 में आई फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ में काम कर चुकी हैं। जिसे एकता ने ही प्रोड्यूस किया था। बॉबी ने कहा, मैंने एकता कपूर को मैसेज किया कि मैं आपके पैरों में गिरती हूं, मुझे काम की सख्त जरूरत है, मैं डिप्रेशन में हूं, मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रहा है, कहीं ऐसा ना हो कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लूं।”
उन्होंने कहा, “बेशक, रितेश (देशमुख) का हमसे बहुत अच्छा काम था, सबकी टीम वर्क ही होता है। मैं कोई ऐश्वर्या राय (बच्चन) तो नहीं हूं।”
बॉबी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें डर था कि वो कुछ बड़ा कदम उठा लेंगी, जिसके कारण उन्हें मुंबई छोड़ना पड़ा। लेकिन अब जब वो मुंबई वापस आ गई हैं और काम करना चाहती हैं। “काम मांग रही हूं, काम तो चाहिए ही। बॉम्बे में रह कर अगर काम नहीं किया तो क्या किया? वापस बार में डांस नहीं कर सकती हूं।”
बॉबी डार्लिंग को ‘पेज 3’, ‘चलते चलते’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वो कई टेलीविजन शो में भी दिखाई दे चुकी हैं, जिनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘आहट’, ‘ये है आशिकी’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कृष्णाकोली’ शामिल हैं।