Bade Miyan Chote Miyan Movie Review & Rating, BMCM Movie Review in Hindi Updates: ईद के मौके पर आज सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। एक फिल्म में अजय देवगन की सीरियस एक्टिंग देखने को मिलने वाली है तो वहीं दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी एक साथ धांसू एक्शन करती दिखेगी। दोनों ही फिल्मों के लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने खलनायक का रोल प्ले किया है।

Maidaan Movie Review & Rating in Hindi LIVE: Read Here

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ मार लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फर्स्ट डे के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कईं जगहों पर की गई है।

Live Updates
11:12 (IST) 11 Apr 2024
BMCM Movie Review: रितेश देशमुख ने की फिल्म की तारीफ

रितेश देशमुख ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा कि "बड़े मियां छोटे मियाँ देखने जाइए, जब आपके पास बिजनेस में दो बेस्ट एक्शन हीरो हों जो अपना बेस्ट परफॉर्म कर रहे हों, तो निश्चित रूप से आपकी जर्नी एक्साइटिंग होगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है – उनके बैंटर पृथ्वीराज बम है एक्सीलेंट स्क्रीन प्रेजेंस और एक बॉस की तरह एक खलनायक की भूमिका निभाते हैं। सोनाक्षी बिल्कुल अपने नाम की तरह ही प्योर सोना हैं। मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने अपने एक्शन और ह्यूमर में महारत हासिल की है। अली अब्बास ज़फ़र आपने एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म बनाई है - हर चीज़ को एंजॉय किया। वाशु भगनानी जी दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी केवल बड़े दिल वाला निर्माता ही उनके जैसा कुछ बना सकता है। बॉक्स ऑफिस पर आपकी शानदार सफलता की कामना करता हूं।"

09:56 (IST) 11 Apr 2024
BMCM Movie Review: अक्षय कुमार ने फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो किया शेयर

अक्षय कुमार ने बुधवार रात फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

09:52 (IST) 11 Apr 2024
Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: फिल्म की हो रही जमकर तारीफ

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "क्या शो है अली अब्बास ज़फ़र, मैसिव प्योर मास इंटरवल के साथ 5 से 6 मास्ट बोल्ड प्योर एक्शन। अक्षय कुमार  आप एक्शन क्लाइमेक्स में भगवान हैं ग्रैंड प्योर लिट। फास्ट स्क्रीनप्ले और आकर्षक फैन स्टफ एक मास फिल्म है।"

09:02 (IST) 11 Apr 2024
बड़े मियां छोटे मियां देखने पहुंची दिशा पटानी

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे। इस बीच टाइगर की एक्स बॉयफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी को भी फिल्म देखने पहुंची।

08:59 (IST) 11 Apr 2024
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला रिव्यू आया सामने

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला रिव्यू शेयर करते हुए फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है। यूजर ने लिखा कि "बड़े मियां छोटे मियां बॉलीवुड एक्शन के लिए एक नॉकआउट पंच! बड़े मियाँ छोटे मियां एक सिनेमाई तमाशा है जो आपको हैरान कर देगा! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. जो आपने पहले देखा है उसे भूल जाइए, क्योंकि इस फिल्म के स्टंट दिमाग हिला देने वाले हैं. हम मिनिमल वीएफएक्स निर्भरता के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा किए गए रियल, मौत को मात देने वाले स्टंट के बारे में बात कर रहे हैं. यह उनके डेडिकेशन और इनक्रेडिबल टैलेंट का प्रमाण है।"

08:31 (IST) 11 Apr 2024
1998में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म का सीक्वल नहीं

'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे, जो 1998 में रिलीज हुई थी। 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया संस्करण है, जो फरवरी 2023 में घोषित हुई थी और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। कलाकारों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित बोस रॉय शामिल हैं।
08:25 (IST) 11 Apr 2024
जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर श्रॉफ को दिया खास संदेश

जैकी श्रॉफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ या है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, 'ऐ बड़े मियां, छोटे मियां का ध्यान रख बॉस। कल के लिए ऑल द बेस्ट बाबा, थिएटर में जाकर देखूंगा, मजे लूंगा। यंगेस्ट एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ- ऑल द बेस्ट यंग मैन, बड़े मियां अक्की के साथ ये फिल्म शानदार होनेवाली है।'

07:50 (IST) 11 Apr 2024
अजय देवगन की मैदान से होने जा रहा है क्लैश

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की 'मैदान' भी रिलीज हुई है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलती है।

07:49 (IST) 11 Apr 2024
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल

फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान असली हथियारों का इस्तेमाल किया था।

07:47 (IST) 11 Apr 2024
विदेशों में हुई है फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कईं जगहों पर की गई है।

07:46 (IST) 11 Apr 2024
एडवांस बुकिंग में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने उड़ाया गर्दा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फर्स्ट डे के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

07:45 (IST) 11 Apr 2024
सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’

ईद के मौके पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।