Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) Movie Review & Rating and Rating: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट फिल्म है। यह दर्शकों को एक एक्शन और रोमांच की रंगीन दुनिया में ले जाती है। इसके मजबूत निर्देशन और शानदार कास्ट के कारण यह फिल्म अगले सीन में क्या होने वाला है ये पता नहीं लगने देती। जबरदस्त सस्पेंस दर्शकों को सीट से बांधे रखते हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखें तो यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।

फिल्म की क्या है कहानी

फिल्म में फ्रेडी (अक्षय कुमार) और रॉकी (टाइगर श्रॉफ) की दिलचस्प केमिस्ट्री है। उनकी मस्ती, दोस्ती, और उनका ब्रोमांस आपको कहानी के साथ बांधे रखते हैं। फिल्म में दोनों फ्रेडी और रॉकी के साथ उनके एक्शन से भरे सफर पर निकालना बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरा है। क्योंकि जो गलत करते हैं, उन्हे वह छोड़ते नहीं और सही सबक सिखाते हैं। ऐसे में इन दोनों टॉप मिलिट्री ऑफिसर्स का असल दुश्मन एक मास्टरमाइंड डॉ. कबीर है, जिससे पूरी दुनिया को खतरा है।

पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार एक्टिंग

जितना इंटेलिजेंट उतना ही खतरनाक है डॉ.कबीर (पृथ्वीराज सुकुमारन)। यह पूरी दुनिया के लिए खतरा है, जिसे फ्रेडी (अक्षय कुमार) और रॉकी (टाइगर श्रॉफ) खत्म करना चाहते हैं। अब कैसे दोनो मिलकर करेंगे डॉ. कबीर का सामना करेंगे और क्या वह अपने मिशन को पूरा कर पाएंगे? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह दमदार फिल्म।

फिल्म की कास्ट

हालांकि, यह फिल्म इतनी सीरियस नहीं है, बल्कि इसमें कॉमेडी और हंसी का भी अच्छा मसाला है। जी हां, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोहित बॉस ने फिल्म में कई मजेदार मोमेंट्स जोड़े हैं। इस तरह से फिल्म एक्शन, ड्रामा, और हंसी का एक सही मिश्रण है।

देखें या न देखें

फिल्म का पहला हाफ जितना मजेदार और रोमांचक है और दूसरा हाफ भी उतना ही रोचक है। अक्षय और टाइगर की जोड़ी फिल्म में धमाल मचा रही है। टाइगर की कॉमिक टाइमिंग भी दर्शकों को पसंद आ रही है। इसके अलावा बाकी कलाकारों ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। डॉ. कबीर के किरदार में पृथ्वीराज सुकुमारन ने धमाल मचाया है।

“बड़े मियां छोटे मियां” एक धांसू एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे अली अब्बास जफर ने आकार दिया है। यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। ऐसे में इस ईद के मौके पर अपने दर्शकों का पूरा ध्यान रखते हुए पूजा एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म के रूप में शानदार ईदी दी है।