20 अप्रैल को ट्विटर ने सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। एलन मस्क ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा। ऐसे में जिन लोगों ने इसके लिए भुगतान किया है, उनका ब्लू टिक अब भी है और जिन्होंने पेमेंट नहीं किया उनके अकाउंट अब वेरिफाइड नहीं रहे। इनमें बड़े-बड़े स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उनका ट्विटर अकाउंट भी अब वेरिफाइड नहीं रहा। इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।

आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कई महीनों पहले ऐलान किया था कि 20 अप्रैल के बाद केवल सब्सक्रिप्शन लिए जाने पर ही ब्लू टिक बरकरार रहेगा। जो सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। मंथली चार्ज देकर ही ब्लू टिक मिल पाएगा। ऐसे में तमाम ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक साइन हट गए हैं। मोबाइल के लिए 900 रुपये महीना और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये कीमत चुकानी होगी।

शाहरुख खान के ट्विटर पर 43.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ काफी बात किया करते हैं। लेकिन अब उनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहा। वहीं अमिताभ बच्चन के भी ट्विटर पर 48.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह अब तक लगभग 4622 ट्वीट कर चुके हैं। वह अपनी हर पोस्ट के साथ उसकी संख्या भी लिखते हैं।

सलमान खान के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आज उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई है। उन्होंने 22 घंटे पहले भी ट्वीट कर अपनी फिल्म की जानकारी फैंस को दी थी। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन ट्विटर पर उनके 45.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अकाउंट भी अब वेरिफाइड नहीं रहा। महेंद्र सिंह धोनी, विजय, रजनीकांत के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया। प्रकाश राज ने ट्विटर से ब्लू टिक हटने को लेकर ट्वीट किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा,”अलविदा ब्लू टिक। आपके साथ रहना अच्छा था…मेरी यात्रा..मेरी बातचीत..मेरा साझाकरण…मेरे लोगों के साथ जारी रहेगा…आप ख्याल रखें #जस्टआस्किंग।”