Blank Movie Review: इस हफ्ते (3 मई) सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म Blank सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म से करण कपाड़िया अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार स्पेशल परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। फिल्म BLANK और करण को सपोर्ट करने के लिए अक्षय कुमार स्पेशल नंबर ‘सूफी सॉन्ग’ पर झूमते नजर आ रहे हैं। फिल्म की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प है। ट्रेलर के मुताबिक इस फिल्म की कहानी आतंकवाद और स्लीपर सेल के इर्द-गिर्द घूमती है।

एक आदमी है (करण कपाड़िया) जो कि एक स्लीपर सेल है। ये चलता फिरता ‘मानवबम’ एक एक्सिडेंट में अपने होश खो बैठता है। आंख खुलने पर वह अपने आप को पुलिसवालों से घिरा पाता है। वह अपनी याददाश्त खो चुका है। उसे कुछ याद नहीं होता कि वह कौन है, कहां से आया है और वह कहां जाना चाहता है? गौर करने वाली बात ये होती है कि उसकी छाती पर बॉम फिट हो रखे हैं। इस बॉम को अगर निकाला जाएगा तो फटेगा, नहीं निकालेंगे तो भी फटेगा।

ऐसे में वह पुलिसवालों के घेरे में यह शख्स सस्पेक्ट तो है कि साथ ही मौत का खतरा भी बना हुआ है। सनी देओल इस फिल्म में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सनी देओल के हाथ में ये केस है, वह इसके इंचार्ज हैं। ऐसे में ऊपर से ऑर्डर दिया जाता है कि मानवबन को शहर से दूर ले जाकर खत्म कर दिया जाए। वहीं ‘मानवबम’ बने शख्स को समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ क्या हो रहा है। उसे ये तक याद नहीं कि उसकी छाती पर ये बम कैसे आया। ऐसे में फिल्म के अंदर पुलिस अफसर बने सनी देओल का क्या फैसला होगा? यह जानना बेहद दिलचस्प है। 

बता दे, करण कपाड़िया डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। यानी रिश्ते में करण कपाड़िया ट्विंकल खन्ना के भाई (कजिन) और अक्षय कुमार के ब्रदर इन लॉ हैं। ऐसे में करण कपाड़िया की इस फिल्म को लेकर अक्षय-ट्विंकल और डिंपल कपाड़िया काफी एक्साइटेड हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)