Blank Box Office Collection Day 7: फिल्म ब्लैंक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सनी देओल और करण कपाड़िया मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर से अपनी माचो मैन वाली छवि से बड़े पर्दे पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। ऐसे में सनी के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। सनी देओल की ये फिल्म देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी धीमी कमाई का स्कोर बनाया था।
पहले दिन में फिल्म ने 97 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को छुट्टी के मौके पर लोग फिल्म देखने पहुंचे और फिल्म ब्लैंक ने 1.17 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फि्ल्म का कलेक्शन 1.58 करोड़ रुपए रहा। सोमवार को वीकडे की शुरुआत में फिल्म ने 65 लाख रुपए कमाए। मंगलवार को ब्लैंक ने 65-70 लाख के बीच कमाई की। ऐसे में फिल्म अब तक टोटल 5 करोड़ रुपए कमा चुकी है। बता दें, ये फिल्म लगभग 27 करोड़ के बजट में बनी है।
फिल्म ब्लैंक से करण कपाड़िया अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर चुके हैं। फिल्म में दर्शकों को करण की अदाकारी काफी पसंद आ रही है। बता दें, इस फिल्म में करण एक दहशतगर्द की भूमिका में हैं। तो वहीं सनी देओल फिल्म में बेहद अहम भूमिका में है।
करण कपाड़िया की इस फिल्म को अक्षय कुमार का भरपूर साथ मिला है। ट्विंकल खन्ना के भाई होने के नाते अक्षय पत्नी के भाई की इस फिल्म को काफी सपोर्ट करते दिखाई दिए। ऐसे में इस फिल्म के एक सूफी गाने में अक्षय कुमार झूमते नजर आए। गाने में अक्षय के साथ करण कपाड़िया भी हैं। बताते चलें, करण डिंपल कपाड़िया के भतीजे और बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं।