Blank Box Office Collection Day 4:  बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के कजिन (ब्रदर इन लॉ) करण कपाड़िया ने फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मार ली है। इस फिल्म में दर्शकों को करण कपाड़िया की अदाकारी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सनी देओल भी हैं। सनी देओल लंबे वक्त के बाद इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन फिल्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में ‘ब्लैंक’ को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की। पहले दिन में फिल्म ने 97 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ब्लैंक ने 1.17 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-1.58 करोड़ रुपए।सोमवार को फिल्म ने 62 लाख रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है-4.34 करोड़ रुपए।

क्रिटिक्स, सेलेब्स और दर्शकों ने इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए हैं। फिल्म को 2.5 स्टार्स ज्यादातर क्रिटिक्स से मिले हैं। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं। ये फिल्म देशभर में 1255 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इन सिनेमाघरों में कुल मिला कर हर रोज 4015 शोज दिखाए जा रहे हैं।

अक्षय कुमार के सपोर्ट और उनके नाम से भी फिल्म को काफी फायदा मिल रहा है, तो वहीं सनी देओल की मौजूदगी भी BLANK में चार चांद लगा रही है। अक्षय ने तो इस फिल्म के एक गाने में भी अपना स्पेशल अपीयरेंस दिया है।  इस सूफी गाने में अक्षय कुमार के साथ करण कपाड़िया भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

गाना अक्षय कुमार के फैन्स को काफी पसंद आया है। ऐसे में ये गाना भी दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने में सफल साबित हो रहा है। बता दें, करण कपाड़िया ट्विंकल खन्ना के कजिन हैं। करण ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)