Blank Box Office Collection Day 3: सनी देओल और करण कपाड़िया स्टारर फिल्म ब्लैंक दर्शकों को पसंद तो आ रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। 3 मई को सिनेमाघरों में आई फिल्म BLANK को क्रिटिक्स, सेलेब्स और ऑडियंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। फिर भी पहले दिन में फिल्म ने 97 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ब्लैंक ने 1.17 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-1.58 करोड़ रुपए इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 3.72 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
आपको बता दें, सनी देओल की ये फिल्म देशभर में 1255 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इन सिनेमाघरों में कुल मिला कर हर रोज 4015 शोज दिखाए जा रहे हैं। इस फिल्म से करण कपाड़िया अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत कर रहे हैं। करण कपाड़िया इस फिल्म से डेब्यू मार कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाते नजर आ रहे हैं। करण कपाड़िया की इस फिल्म को अक्षय कुमार का पूरा-पूरा सपोर्ट मिला है।
#Blank has a low weekend… Biz did grow on Day 2 and 3, but the jump was missing [despite positive reports]… Fri 97 lakhs, Sat 1.17 cr, Sun 1.58 cr. Total: ₹ 3.72 cr [1255 screens]. India biz… Mumbai circuit: ₹ 1.26 cr. DelhiUP circuit: ₹ 85 lakhs.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2019
फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार खास तौर पर इस फिल्म के एक स्पेशल नंबर पर झूमते नजर आ रहे हैं। दरअसल, करण कपाड़िया डिंपल कपाड़िया के कजिन ब्रदर हैं। उस हिसाब से करण कपाड़िया अक्षय के भी कजिन हुए (ब्रदर इन लॉ)। करण कपाड़िया डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं।
इस फिल्म को देख कर सबसे ज्यादा फैन्स खुश हैं क्योंकि लंबे वक्त के बाद सनी देओल इस फिल्म में वापस उसी अवतार में नजर आ रहे हैं, जिस अवतार में फैन्स उन्हें देखना चाह रहे थे। अभी तक सनी देओल हल्की-फुल्की कॉमेडी करते पर्दे पर दिख रहे थे। लेकिन काफी लंबे वक्त के बाद इस फिल्म के जरिए सनी के ढाई किलो के हाथ वाली पावर देखने को मिल रही है।