उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों ने भी जनता का दिल जीतने की कोशिश शुरू कर दी है। चुनाव के बीच ही किसानों का मुद्दा भी काफी गरमाया हुआ है। जहां एक तरफ सपा और आरएलडी किसानों को अपने साथ लाने की कोशिश में लगी हुई हैं तो वहीं भाजपा भी किसानों को खुश करने का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में आज तक के ‘दंगल’ में भी चर्चा की गई। शो के बीच ही न्यूज एंकर सईद अंसारी ने बीकेयू नेता से पूछा कि किसान किसकी ओर जा रहे हैं?

न्यूज एंकर सईद अंसारी ने शो में भारतीय किसान यूनियन नेता युद्धवीर सिंह से पूछा, “आप खुलकर क्यों नहीं कहते कि हम आरएलडी के साथ हैं। आप खुलकर क्यों नहीं कहते कि किसान सपा को वोट दे। आप खुलकर क्यों नहीं कहते कि कांग्रेस ने हमारा समर्थन किया था, कांग्रेस को वोट दें। आप खुलकर क्यों नहीं कहते कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगें मान ली हैं, कानून वापस ले लिया है तो भाजपा को वोट दें?”

सईद अंसारी ने सवाल करते हुए आगे कहा, “आप हैं किधर सर, किसान किसकी तरफ जा रहा है यूपी में?” न्यूज एंकर की इन बातों पर किसान नेता युद्धवीर सिंह भड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “आपने 13 महीने में सुना नहीं कि हम किधर हैं। आप ऐसी स्तरहीन बातें कर रहे हैं, पूछ रहे हैं, मुझे तो शर्म आ रही है कि मैं यहां आया।” युद्धवीर सिंह की बातों पर न्यूज एंकर ने कहा, “मैं अल्पज्ञानी हूं। मेरा ज्ञान वर्धन कीजिए।”

वहीं युद्धवीर सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “संयुक्त किसान मोर्चा ने हमेशा से कहा कि हमारा संबंध राजनीति से नहीं है। आज राकेश जी किसान घाट गए तो वो किसी की निजी संपत्ति नहीं है। वहां प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, देश के अनेक मंत्री जाते हैं। राकेश का तो यूपी से भी संबंध है और किसान से भी संबंध है। अगर कोई चौधरी चरण सिंह की समाधि पर जाता है और उसमें राजनीति ढूंढने की कोशिश होती है तो ये चीज मेरी समझ में नहीं आती।”

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “हजारों आए तो एक राकेश टिकैत भी उसमें थे। राकेश टिकैत ने साफ कहा है कि हमारा किसी से भी लेना-देना नहीं है। हम किसी के भी संबंध में फतवा जारी करने नहीं जा रहे हैं। किस तरह से कहलवाएं, एफिडेविट दिलवा दें, गंगा जी के बीच खड़े करवाकर कहलवा दें। हम अपने संयुक्त किसान मोर्चे के मंच से राजनीति नहीं करेंगे, जो करेगा, उसे मोर्चे से बाहर जाना पड़ेगा।”

युद्धवीर सिंह ने राकेश टिकैत के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “अगर नरेंद्र मोदी वहां जाते हैं, जहां कांग्रेस के 20 लोग हों तो ये कोई राजनैतिक खिचड़ी थोड़ी है। राजनीतिक जीवन से अलग हटकर सामाजिक जीवन भी होता है। 24 घंटे राजनीति नहीं देखी जाती।”