प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन किया है, जो 15 सितंबर तक चलने वाला है। इसके अलावा एक विज्ञापन भी जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत डेयरी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब इस विज्ञापन को लेकर फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने भाजपा पर नफरत दुहने का आरोप लगाया है।
प्रकाश राज ने ट्विटर पर बीपेपी द्वारा शेयर किए गए विज्ञापन पर लिखा,”नफरत का दुहन कर रहे हैं। #कुछभी #सिर्फपूछरहा हूं।” जिस विज्ञापन पर प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया दी, उसे शेयर करते हुए बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”PM @narendramodi के नेतृत्व में भारत डेयरी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है! दूध की कमी वाला देश होने से लेकर दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनने तक भारत ने एक लंबा सफर तय किया है।”
प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं। अनिल कुमार ने लिखा,”तुम हो जो तेजी से नफरत फैला रहे हो।” शिव कुमार नाम के यूजर ने लिखा,”इन्हें ऐसे ट्वीट करने के लिए पैसे मिलते हैं। #urbannaxals एक संगठित टीम है जो हमेशा भारत और इसकी मूल सभ्यता की जड़ों के खिलाफ है।”
आपको बता दें कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन किया था। ये सम्मेलन गुरुवार यानी 15 सितंबर तक चलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये सम्मेलन पूरे 48 साल बाद हो रहा है। इससे पहले ये साल 1974 में हुआ था।
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार उनके कार्यकाल में भारत में दूध का उत्पादन बढ़ा है। साल 2014 तक इंडिया में केवल 146 मिलियन टन दूध का उत्पादन हुआ करता था, जो बढ़कर 210 मिलियन टन हो गया है। जिसका मलतब है कि भारत में 2014 के बाद दूध के उत्पादन में करीब 44 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।