कोरोना वायरस के बाद अब ब्लैक फंगस के मामले लगातार भारत में बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को इस बीमारी को महामारी घोषित करने का आदेश दिया है। ब्लैक फंगस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। इस बीमारी को लेकर आजतक के शो दंगल में भी चर्चा की गई। शो के दौरान जहां कांग्रेस नेता अभय दुबे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस प्रवक्ता पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया। डिबेट में दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई।
आजतक के शो में कांग्रेस प्रवक्ता ने ब्लैक फंगस पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आंखें खोलना चाहता हूं। आजतक ने ही यह खुलासा किया था कि सर गंगाराम हॉस्पिटल ने पहले ही भारत सरकार को चेता दिया था कि यह महामारी बहुत बढ़ने वाली है। उन्होंने रिपोर्ट भी छापी थी, लेकिन उसके बाद भी भारत सरकार की आंख नहीं खुली थी।
अभय दुबे ने अपने बयान में आगे कहा कि जब सरकार को पता चल चुका था कि बीमारी की भयावहता फैलने वाली है, तब भी सरकार ने कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया था। सरकार सोई रही, ऑक्सीजन मैपिंग नहीं की, लोग तिल-तिल कर मरते रहे। अभय दुबे की इन बातों के बीच भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने बोलना शुरू कर दिया।
‘ब्लैक फंगस’ पर आजतक की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता @AbhayDubeyINC ने बोला मोदी सरकार पर हमला #Dangal #BlackFungus #CoronavirusCrisis (@chitraaum) pic.twitter.com/MgZVFlPkPC
— AajTak (@aajtak) May 22, 2021
भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि देश की जनता के लिए घड़ियाली आंसू मत बहाइये। भाजपा नेता की इस बात को लेकर न्यूज ऐंकर ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी अपने प्रवक्ताओं को यह सिखाकर भेजती है कि जब अभय दुबे बोले तो बीच में बोलना शुरू कर दो, जिससे जनता को उनकी आवाज न पहुंचे।”
इसके अलावा डिबेट शो में कमलनाथ द्वारा ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द बोलने पर भी जमकर बहस हुई। न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें इन शब्दों का प्रयोग करने का अधिकार किसने दिया है। अगर देश के बड़े नेता ही ऐसा कहेंगे तो विदेशों में क्या छवि बनेगी। इस बीच सैयद जफर इस्लाम ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “अगर देश की तरफ कोई हाथ भी उठाए तो हाथ ही काट दो।”
कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कमलनाथ के बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा, “उनका संदर्भ समझिए। उनके कहने का मतलब था कि दूसरे देश इस नाम से बुला रहे हैं। वह हमारे बच्चों को अपने कॉलेज में दाखिला नहीं दे रहे हैं। हमारे बच्चों पर क्यों प्रतिबंध लगाया जा रहा है।”