उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के छठे चरण के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। 27 फरवरी को जहां उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग हो रही थी तो दूसरी तरफ पूर्वांचल में बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रचार किया। पीएम मोदी से लेकर मंत्री, सांसद सब अलग-अलग जगहों से विपक्ष पर प्रहार करते दिखे और तंज कसा। दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने यूपी के सिद्धार्थ नगर में एक जनसभा को संबोधित किया।
मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज: जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जैसे मोदी जी ने कहा कि हम हर घर जल पहुंचाएंगे तो वो टोंटी लेकर ही भाग गए। अरे अखिलेश बाबू टोटी वापस कर दो और नहीं वापस करोगे तो भी हम अब हर घर जल पहुंचाकर ही रहेंगे। योगी-मोदी किसी का इंतजार नहीं करते।”
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं: समाजवादी पार्टी के डिजीटल मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने लिखा कि “मनोज तिवारी जबसे संघ/भाजपा जॉइन किये हैं सोते समय भी टोंटी मांगते हैं, लगता है मनोज तिवारी के माता पिता ने मनोज तिवारी को बचपन में ही संघ की शाखा की टोटियों से परिचय करवा दिया था ,जिसकी वजह से आज भी मनोज तिवारी को रह रह कर टोटियां याद आ रही हैं।” अर्शान नाम के यूजर ने लिखा कि “कोई काम की भी बात कर लो। मजाक बहुत हो गया रिंकिया के पापा।”
मनोज तिवारी के इस बयान पर अब आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। देव यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “दूसरी टोटी खरीद लो मनोज जी पैसा हमसे ले लेना, पर बात बेरोजगारी और किसानों पर ही होगी।” रजनीश द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ”ये जब सपा से चुनाव लड़ते थे तो बीजेपी को गरियाते थे। आज बीजेपी में है तो सपा को गरिया रहे है, ये “बैंगन” टाइप के इंसान है, थाली में इधर उधर होते रहते हैं।”
राजीव ओझा नाम के यूजर ने लिखा कि “साल 2009 में इन्हीं अखिलेश बाबू के चरणों में आप नतमस्तक रहते थे। कई फोटो और वीडियो हैं जनता के पास।” सुशोभित गर्ग नाम के यूजर ने लिखा कि “हर भाजपाई को “टोंटी” की आवश्यकता होती है। मनोज तिवारी आप भी नाम नोट करा के टोकन ले लो, 10 मार्च के बाद तुमको भी “टोंटी” अवश्य दी जायेगी।”
अनुराग वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि सात साल से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। पांच साल से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं और अब चुनाव में टोंटी याद आ गई। अगर टोंटी चोरी की तो अखिलेश यादव पर अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ? रिंकिया के पापा बौखला गए हैं।”