दिल्ली हाई कोर्ट ने द्वारका में 250 बेड्स के कोविड फैसिलिटी युक्त हॉस्पिटल की गलत जानकारी देने पर अरविंद केजरीवाल सरकार को खरी खोटी सुनाई है। दिल्ली सरकार ने 10 मई को कहा था कि द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए 250 बेड्स काम कर रहे हैं जो कि गलत जानकारी थी। जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को लताड़ लगाई है। इस पूरे मामले पर अभिनेता और बीजेपी के उत्तरी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘अब उच्च न्यायालय ने भी पकड़ा अरविंद केजरीवाल सरकार का झूठ! हाई कोर्ट ने लगाई लताड़.. दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि द्वारका में 250 बेड्स का कोविड हॉस्पिटल काम कर रहा है। शनिवार को मीडिया में इसकी खबरें भी आ गईं लेकिन मंगलवार को 72 घंटे बाद एक मरीज़ की भी भर्ती नहीं हुई।’
मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स उनसे ही सवाल पूछने लगे। लोगों ने कहा कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए कोविड महामारी में क्या कर रहे हैं। दुर्वासा नाम के एक यूजर ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के समय की मनोज तिवारी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तिवारी मस्ती में, आग बस्ती में। अपने चुनाव क्षेत्र से पिछले 3 महीनों से गायब हैं। बीजेपी ने लोगों को बचाने के लिए कुछ नहीं किया है।’
अब उच्च न्यायालय ने भी पकड़ा @ArvindKejriwal Gov का झूठ! HC ने लगाई लताड़..
Delhi government claimed that a 250 bed Covid hospital was functional in Dwarka. Handout media reported it on Saturday. But on Tuesday, 72 hours later, there wasn’t a single admission!#justFYI— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 12, 2021
एडवोकेट अनिल शुक्ला नाम से एक यूजर ने मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘सर कृप्या अपने चुनाव क्षेत्र में भी कुछ कीजिए, आप तो यहां से पिछले कई महीनों से गायब हैं।’ हितेश नाम के यूजर लिखते हैं, ‘भाई तुमसे कोई काम नहीं होता, ट्विटर पर घर बैठे पोस्ट करते रहो। तुमको याद दिला दें कि तुम नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एमपी हो। इस वक्त लोगों के लिए कुछ करो।’
इम्तियाज अहमद नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ काम भी कर लो भईया, सीएम बन जाना लेकिन अभी राजनीति न करो, जिंदगियां बचाओ।’ इधर कोविड को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार को लताड़ लगाई है। इस पर सिमरन जीत सिंह नाम की एक यूजर ने मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी लताड़ लगाई है, पर आपको नजर नहीं आएगा।’
आपको बता दें कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में दिल्ली भी शामिल है लेकिन इस बीच राहत की ख़बर ये है कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है और अब यह 17.03% हो गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13, 287 नए मामले सामने आए हैं।

